छतरपुर| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक व्यक्ति की लकड़ी फाड़ने के दौरान तब मौत हो गई जब लकड़ी में अप्रत्याशित तरीके से विस्फोट हो गया।
हादसे के बारे में मालूम होने के बाद से पुलिस भी हैरत में है कि आखिर लकड़ी में विस्फोट कैसे हुआ। घटना छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के कलुपुरा गांव की है। रविवार को बंदी कुशवाहा लकड़ी फाड़ रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट में बंदी बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। विस्फोट में एक गाय भी घायल हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने बताया कि लकड़ी में विस्फोट होने की बात बेहद आश्चर्यजनक है। सवाल यह है कि आखिर लकड़ी में विस्फोट कैसे हो सकता है। बमीठा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।