भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा में जाने वाले नेताओं के नाम भाजपा ने फाइनल कर दिए हैं प्रभात झा एवं सत्यनारायण जटिया के नामांकन भी दाखिल कर दिया है। उधर कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के नाम पर विचार चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश से कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. दिग्विजय के अलावा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा का नाम चर्चा में है.
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया जा सकता है. राज्यसभा उम्मीदवार के लिए सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भोपाल के पीसीसी ऑफिस से शुरू हो गई है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस बैठक में विधायकों से उम्मीदवार के नाम की चर्चा कर उनसे फार्म भरवाए जाएंगे और नाम का ऐलान दिल्ली में किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है. इसके अगले दिन यानि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सात फरवरी को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना होगी
विधानसभा में विधायकों की संख्या के अनुपात से प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त हो रही तीन में से दो सीटें भाजपा और एक सीट कांग्रेस के पक्ष में जाना है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपने एक उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. विधानसभा में भाजपा के 165 और कांग्रेस के 58 विधायक हैं.