खाद सुरक्षा के तहत कार्रवाई नहीं होगी, खुलकर करो कारोबार: शिवराज सिंह

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के व्यापारी निश्चिंत होकर किसानों का उत्पाद खरीदें। खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई के डर से किसानों से मौसम के कारण अमानक हुए उत्पाद की खरीदी बंद नहीं करें। किसानों का उत्पाद खरीदने पर किसी भी व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।

मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर व्यापारी संगठनों ने मंडियों में चल रही हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ व्यापारियों के प्रतिनिधि-मंडल को आश्वस्त किया कि खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के अव्यावहारिक प्रावधानों से किसानों तथा व्यापारियों को हो रही दिक्कत का स्थायी समाधान निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राय: सभी स्थलों पर व्यापारी तथा किसानों ने इस अधिनियम की वजह से उत्पन्न हो रही कठिनाइयों की जानकारी दी है। प्रदेश की 37 मंडी अधिनियम के अव्यावहारिक प्रावधानों के चलते बंद हैं। देश के प्रधानमंत्री सहित सभी प्रमुख दल के अध्यक्षों को भी इस अधिनियम से उत्पन्न समस्याओं को अवगत करवाया जायेगा। इस अधिनियम को तत्काल स्थगित करने तथा व्यावहारिक और उपयोगी बनाने के लिये सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुला कर आम सहमति से व्यावहारिक स्वरूप देने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानून में सुधार होना चाहिये। प्रतिनिधि-मण्डल स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन के नेतृत्व में मिला।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!