ग्वालियर समाचार: भोपाल में सेटिंग है, कोई कुछ नहीं पूछेगा

ग्वालियर/आर.के. कटारे। पीएमटी फर्जीवाड़े में पकड़े गए स्टूडेंट्स ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उनसे डोनेशन की मांग की गई थी और कहा गया था कि भोपाल में सेटिंग है कोई कुछ नहीं पूछेगा। एडमिशन हो जाएगा, और पैसे देने के बाद ऐसा ही हुआ।

पीएमटी फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड विशाल यादव के साथ देशराज सिंह गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर निवासी जीगनी जिला मुरैना ने पुलिस को हिरासत में पूछताछ के दौरान बताया कि वर्ष 2009-10 में एक कोचिंग में पढ़ाई के दौरान जीआर मेडीकल काॅलेज के पीजी छात्र विशाल यादव व एक अन्य से हुआ, उसने भी 6 लाख रूपये देकर अपना एडमिशन मेडीकल काॅलेज ग्वालियर में करा लिया।

विशाल यादव ने उसे बताया कि उसका सिलेक्शन हो गया है। भोपाल में उसकी सेटिंग है काउंसलिंग में परेशानी नही आयेगी। और परेशानी आयी भी नहीं। दूसरे आरोपी महावीर काॅलौनी संदीप लहारिया ने बताया कि 2010 में मुरार क्षेत्र में कमल कुशवाह की हत्या में वह नामजद हुआ था। बाद में वह रामप्रकाश यादव व उसके बेटे की हत्या में नामजद गजेन्द्र यादव की गेंग से जुड़ा। जहां विशाल यादव मिला।

संदीप ने बताया कि ग्वालियर में हत्या का मामला दर्ज होने के कारण विशाल ने 5 लाख लेकर उसका एडमिशन रीवा मेडीकल काॅलेज में कराया। एक साल बाद अपने प्रभाव से उसका ट्रांसफर रीवा से जीआर मेडीकल काॅलेज ग्वालियर कराया। वर्ष 2012 में एसटीएफ की जांच में 723 संदेही छात्रों के नाम सामने आये।

काॅलेज स्तर पर गठित की गई जांच कमेटी की जांच पर उंगलियाँ उठने पर पुलिस इस कमेटी की जांच भी कर रही है। एसटीएफ द्वारा डीआईजी की बेटी एवं पीजी छात्र नेहा शिवहरे की तलाश की जा रही है। वह अवकाश पर चली गई है वर्ष 2006-07 व 08 का रिकाॅर्ड भी नही मिल रहा है। कर्मचारियों की भूमिका को लेकर 15 लोगों को डीएमई डाॅ0 एसएस कुशवाह ने 25 जनवरी को भोपाल बुलाया है। विशाल यादव पर काॅलेज में फायरिंग करने पर हत्या के प्रयास का मामला भी लगा था, जिसमें वह जेल भी गया था। पुलिस को बताया कि विशाल यादव की पत्नी का एडमिशन भी फर्जी तरीके से मेडीकल काॅलेज में वर्ष 2010 में हुआ था। एसटीएफ ने जीआरएमसी के कार्तिक, जितेन्द्र, परख, दीपशिखा, सरोज, अभिजीत, बासुदेव, अनूप, विवेक और आसुतोष के बारे में जानकारी मांगी है। तीन छात्रों को रिमांड पर लिया गया है।

स्टे आॅर्डर के बाद भी तोड़ डाला मकान

ग्वालियर। गोला का मंदिर स्थित दूध डेयरी के पास एक 3 करोड़ के मकान को तोड़ने पहुंचे निगम अमले को ग्रह स्वामिनी मलजीत कौर तथा भवन स्वामी अमलजीत, कमलजीत का भवन फोरलेन सड़क निर्माण में बाधा बताते हुये न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बाद भी जेसीबी मशीन से ढहाकर तोड़ दिया।

पूर्व में निगम से भवन अनुमति 1992 में लेकर मकान बनाया था। बाद में निगम ने अनुमति निरस्त कर दी। इसको लेकर भवन स्वामियों ने न्यायालय में याचिका दायर कर स्थगन आदेश लिया था। मकान मालिक केजे सिंह का कहना था कि कोर्ट का स्टे आॅर्डर हमारे पास है, जिसमें 7 फरवरी तक यथा स्थिति रखी जाने के निर्देश हैं, इसके बाबजूद निगम ने हमारी एक न सुनी और हमारा मकान तोड़ दिया। भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल, पवन सिंघल एवं निगम कमिश्नर विनोद शर्मा द्वारा कार्य में बाधा न डालने की कहकर मकान तुड़वाना शुरू कर दिया। निगम आयुक्त विनोद शर्मा का कहना था कि मैं पर्याप्त समय दे चुका हूँ अब तो मकान टूटेगा, मुझे जो भी जबाब देना हैं, कोर्ट में दे दूंगा। मकान मालिक का जो पक्ष होगा। उसे परिषद के सामने रखूँगा। निगम आयुक्त ने बहस के दौरान कहा कि सुनवाई बाद में होगी। पहले मकान तोड़ो इसके बाद कर्मचारियों ने मकान तोड़ दिया।

राजनीति में न तो कभी दरवाजे बंद होते हैं, न संभावनाएं: यशोधरा

ग्वालियर। प्रदेश की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शालीमार गार्डन में आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि ग्वालियर लोकसभा सीट तो हमारी है। यह अलग बात है कि कई बार कई कारणों से हमने यह सीट गंवाई है, पर इस बार भी हम इस सीट से संगठन द्वारा तय उम्मीदवार को विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि वे दो बार सांसद रही हैं, और राजनीति में न कभी दरवाजे बंद होते हैं और ना ही संभावनाएं खत्म होती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अपने पुत्र अक्षत जो उनके साथी थे, को चुनाव मैदान में उतारेंगी। यह पूछने पर कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नही हैं।

माफी औकाफ के देवस्थानों का बेहतर प्रबंधन किया जायेगा: कमिश्नर खरे

ग्वालियर। माफी औकाफ के देवस्थलों का सर्वे कराया जायेगा ताकि उनका बेहतर प्रबंधन हो सके, कमिश्नर केके खरे ने मोती महल में औकाफ बोर्ड और ट्रस्टीज की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने इसके लिये हर जिले में एक सलाहकार समिति गठित करने और अगली बैठक उज्जैन में रखने की बात भी कही। सर्वे में भूमि एवं पुजारी आदि की स्थिति की सही जानकारी मिल सकेगी एवं शासकीय योजनाओं का लाभ देव स्थानों की भूमि को दिलाने की पहल करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में देव स्थानों के बेहतर प्रबंधन और उनकी सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

कमिश्नर उज्जैन अरूण पांडे अपर आयुक्त अखिलेश श्रीवास्तव, सदस्य तारासिंह उज्जैन एवं चन्द्रशेखर दीक्षित ग्वालियर तथा सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे। वर्तमान में कई मंदिरों की जगह पुजारियों ने बेच दी है, कई जमींनें अधिकारियों की सांठगांठ से भू माफियाओं के नाम चढ़ गई हैं। जिनमें करोड़ों का खेल हुआ है, कई पुजारी मंदिर की जमीनों को बटिया पर चला रहे हैं, कई जगह उनके नाम से दूसरे लोग खेती कर व्यक्तिगत लाभ ले रहे हैं।

राजमाता सिंधिया को किया श्रद्धा से नमन

ग्वालियर। राजमाता सिंधिया की 13वीं पुण्यतिथ छत्री प्रांगण पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं राजमाता की बेटी व प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा सिंधिया तथा महिला और बालविकास मंत्री श्रीमती मायासिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर राजमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वेदप्रकाश शर्मा, कमला माखीजानी, अभय चैधरी, श्रीमती सुमन शर्मा, दीपक शर्मा, श्यामसिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। डबरा में भी भाजपा नेता द्वारिका हुकवानी, डाॅ0 अशोक अमुलानी, तुलसीदास मंगतानी आदि ने राजमाता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

लीगल एड क्लीनिक पर मिलेगी लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा

डबरा। पुराने न्यायालय परिसर में कानूनी समस्याओं से जूझ रहे जरूरतमंद लोगांे को निःशुल्क न्याय व सलाह उपलब्ध कराने के लिये, निःशुल्क लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आरएन चन्द्र द्वारा फीता काटकर एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लखन लाल गर्ग ने की। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ अनिल दुबे, जनपर सीईओ शिवराम प्रजापति, एड्वोकेट संजीव कुशवाह, एड्वोकेट केएस षट्धर, पुष्पा मखानी, रतन दुबे म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर खोले जा रहे तहसील स्तर पर लीगल एड क्लीनिक में विधिक सेवा देने के लिये वकील उपलब्ध रहेंगे। इसके संचालन के लिये जिला विधिक सेवा समिति को निर्देश दिये हैं, इसमें बी.पी.एल., अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग निःशक्तजन को विधिक सहायता मिल सकेगी। 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले लोगों को भी सहायता पाने की पात्रता होगी।

असली की आड़ में बेचते थे नकली घडि़यां

ग्वालियर। गोरखी गेट के सामने कोतवाली थाना क्षेत्र में मनीष बाधवानी नामक युवक की दुकान पर एक शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर करीब 500 नकली घडि़यां लीको, फोलोसेमी की बरामद की। इसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस को की थी। पुलिस ने काॅपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

समर्थन मूल्य पर व्यापारियों की धान तुलते मिली

ग्वालियर। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिये बनाए केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश की धान तुलने की सूचना पर बड़ी अकबई खरीद केन्द्र पर तहसीलदार डबरा उमेश कौरव ने कार्यवाही कर तीन ट्राॅली धान जप्त कर व्यापारी डबरा के संजय गुप्ता के विरूद्ध मंडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। इससे पूर्व भी चीनोर रोड़ पर आठ ट्रक उत्तर प्रदेश के पकड़े गये थे, जिनके मालिक खरीदार एवं बिकवाल का पता प्रशासन नहीं लगा पाया और कुछ हजार रूपये जर्माना लेकर ड्रायवरों और माल को छोड़ दिया। इसी तरह भितरवार में भी 600 बोरी धान यूपी की पकड़ी गई थी।

जिला अस्पताल के बाहर प्रसूता ने जन्मी लाड़ली

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में एक प्रसूता ममता पत्नी सुनील बाल्मीक 24 वर्ष के द्वारा अस्पताल में प्रसव के लिये चैकअप कराने आई वहां गार्ड ने डाॅक्टर संध्या बांगड़ द्वारा लिखा जांच कराकर फिर भर्ती होेने को कहा इस बहस में महिला को काफी देर बाहर बैठना पड़ा। जहां प्रसव पीड़ा के बाद उसे सड़क पर ही प्रसव हो गया। उसके बाद ममता को जच्चा खाने में भर्ती कराया गया और गार्ड को निलंबित किया गया।

सूक्ष्म लघु उद्योग विकास हेतु बैठक

ग्वालियर।  रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के तत्वाधान में होटल सेंटर पार्क में सूक्ष्म एवं लघु  एवं मध्यम उद्योगो पर एक बैठक ली गई, जिसमें आरबीआई बैंकों के रूरल प्लानिंग क्रेडिट डबलपमेंट विभाग की डीजीएम श्रीमती रानी दुर्वे एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी तथा ग्राहक उपस्थित थे। जिस अवसर पर उद्योगों के विकास के लिये विभिन्न वक्ताओं ने विचार रखे। कलेक्टर ग्वालियर पी नरहरि ने वाहन और आबास लौन देने को आतुर बैंकों से आव्हान किया कि देश के युवाओं को शिक्षा ऋण देने में मदद करें, इनके आवेदनों पर बैंकर्स का ध्यान नही हैं, जबकि युवा शिक्षा एवं प्रोफेशनल कोर्स से अपना रोजगार बनाकर स्वयं ही वाहन लौन और आबास लौन के पात्र हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में करीब 4 हजार से अधिक आबास बिकने के लिये खड़े हैं।

आबारा सांड़ की टक्कर से मौत

ग्वालियर। नगर निगम को हाईकोर्ट द्वारा निर्देश देने के बाद भी आबारा जानवरों के विरूद्ध कार्यवाही न होने पर मामा का बाजार, गुर्जर पायेगा निवासी बुजुर्ग तांगा चालक छोटे खां 60 वर्ष को घर लौटते समय रात्रि में एक आबारा सांड़ ने सींगों पर उछाल दिया। जिससे करीब 20फीट उछलने के बाद जमींन पर गिरे और कुछ देर तड़पने के बाद उनकी मौत हो गई। टीआई माधवगंज संजीव नयन शर्मा ने सूचना पाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!