भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने किसान मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसानों को उनके मूलभूत अधिकार सुनिष्चित करने के लिये किसान मोर्चा केंद्र सरकार पर लगातार दबाव डालता रहेगा।
प्रारंभिक चरण में 30 जनवरी की सभी संगठनात्मक 55 जिलों में धरना आंदोलन किया जायेगा। किसान मोर्चा के धरना प्रदर्षन को सफल बनाने के लिये जिला प्रभारी मनोनीत किये गये हैं जो अपने-अपने जिले से सक्रिय हो चुके हैं। गुर्जर ने बताया कि किसान अधिकार-पत्र के लिये किसान मोर्चा प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंप चुका है। लेकिन 12 माह गुजरने के बाद भी ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
गुर्जर ने बताया कि किसान अधिकार-पत्र में मोर्चा ने कृषि की लागत के साथ 50 प्रतिषत मुनाफा जोड़कर समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग की है। तत्कालीन एनडीए सरकार ने डाॅ. स्वामीनाथन के नेतृत्व में आयोग का गठन कर किसानों की समस्याओं पर विचार करने का कहा था। डाॅ. स्वामीनाथन ने अपनी अनुषंसाए केंद्र सरकार को सौंप दी हैं। मोर्चा ने उक्त अनुषंसाए लागू करने की पुरजोर मांग की है।
किसान अधिकार-पत्र ज्ञापन में रिस्क मैनेजमेंट की सुनिष्चित व्यवस्था और फसल बीमा योजना को किसानोन्मुखी बनाने की मांग की है। मौजूदा फसल बीमा योजना से बीमा कंपनियों के ही पौ बारह रहे हैं। भोपाल जिला प्रभारी गिरधारीलाल पाटीदार ने बताया कि भोपाल जिला का धरना प्रदर्षन 30 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया जायेगा। गिरधारीलाल पाटीदार और अषोक सोनी धरना प्रदर्षन का संयोजन करेंगे।