भोपाल। कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महासचिव दिग्विजय सिंह को अशुभ आदमी बोलने वाले पीसीसी सचिव को बिना नोटिस के तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार अध्यक्ष निलंबित नेता जगदीश यादव को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दस दिन में जवाब मांगा है। दूसरी ओर,जगदीश यादव ने कहा है, अगर उनसे जवाब-तलब किया जाएगा, तो वह अपना पक्ष रखेंगे |
गौरतलब है कि पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण यादव द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यकारिणी की पहली बैठक में कथित रूप से जगदीश यादव ने कहा था कि कांग्रेस को यदि बचाना है, तो दिग्विजय सिंह को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए|
सनद रहे कि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के अनकंट्रोल्ड नेत्री कल्पना परुलेकर कई बार दिग्विजय सिंह को भला बुरा कह चुकीं हैं, इतना ही नहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित करने की मांग भी कर रखी है, बावजूद इसके उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई विचार एवं प्रक्रिया तक में नहीं है। ऐसे में जगदीश यादव को आनन फानन में सस्पेंड कर देने के बाद कांग्रेस एक बार फिर निशाने पर आ गई है।