सुमन एवं सुमित मिस एवं मिस्टर MP बने

भोपाल। SIT XpressN का आयोजन मिस्टर एवं मिस मध्यप्रदेश इस बार सुमन एवं सुमित ने जीत लिया। SIT XpressN का यह लगातार 8वां साल था। इस साल उन्होंने एक नई प्रतियोगिता भी आयोजित की Teens मिस एवं मिस्टर मध्यप्रदेश और यह प्रतियोगिता हर्ष एवं अमृता ने जीती।

3 माह की सतत् प्रक्रिया के बाद दिनांक 24 जनवरी 2014 को बी.एस.एस.एस. काॅलेज के सभाग्रह मे इन दोनो प्रतियोगिताओं का भव्य समापन हुआ। जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश के उभरते हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिसको चार चरणों मे बांटा गया था। जिसका पहला चरण पांरपरिक चरण, दूसरा पाष्चत्य चरण, तीसरा प्रतिभा का, इन तीन चरणों के संपन्न होने के पश्चात् संपूर्ण म.प्र. के 63 प्रतिभागियों मे से आखिरी ईवनिंग वियर रांऊड़ लड़कियों का एवं फाॅर्मल रांऊड़ लड़को का किया गया। सभी चरणों 11-11 सब टाईटल प्रदान किए गए।

इसके पश्चात् प्रतियोगिता के विनरों का चयन बौद्विक आधार पर हुआ। प्रतियोगिता मे चयन प्रक्रिया के जज सुश्री अरविंदर कौर ढि़ल्लन, (एक्ट्रेस मुंबई) श्रीमति अर्चना श्रीवास्तव (अध्यक्ष सवर्ण समाज पार्टी) श्री सैयद हनीफ (चेयरमेन स्टार जेम्स) श्री राजा दुबे (एम.डी. हैवनस लाईफ प्रीमियम हाऊसिंग), डाॅ रमेष मेवाड़ा थे। कंपनी के डायरेक्टर श्री जगदीष ठाकुर एवं योगेष राय द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता को विगत आंठ वर्षो से सफलता पूर्वक किया जा रहा है।

आंठवी मिस मध्यप्रदेश सुमन सानिया सिंह भोपाल से आंठवा मिस्टर मध्यप्रदेश सुमित सावलानी भोपाल से, आठवीं फस्र्ट रनरअप मिस म.प्र. प्रियंषा दुबे ग्वालियर से, आठवां फस्र्ट रनरअप मिस्टर मध्यप्रदेश अमितेष प्रताप सिंह भोपाल से, आंठवी सेंकड रनरअप मिताली सतदवे भोपाल से, आठवां सेंकड रनरअप अमित रघुवंषी इंदौर से रहे।

इसी तरह प्रथम टीन्स मिस एवं मिस्टर प्रतियोगिता में टिन्स मिस म.प्र. का खिताब अम्रिता षर्मा भोपाल से, टीन्स   म.प्र. हर्ष चैधरी भोपाल से, टीन्स मिस म.प्र. मे फस्र्ट रनरअप आंचल राजन सक्सेना भोपाल से, टीन्स मिस्टर म.प्र. मे फस्र्ट रनरअप वरूण सक्सेना भोपाल से, टीन्स मिस म.प्र. मे सेंकड रनरअप ईषा सिंह भोपाल से, टीन्स मिस्टर म.प्र मे द्वितीय रनरअप मेहुल कालरा इंदौर से, विजेता रहे।

इसके साथ हम आगाज़ कर रहे है अपने नये कार्यक्रम को जिसका नाम है द्वितीय मिसिस मध्यप्रदेश काॅनटेस्ट एवं जूनियर माॅडलिंग एण्ड डाॅसिंग काॅनटेस्ट जिसके लिये आॅडिशन 1 फरवरी 2014 से शुरू किये जायेगें जो कि निःशुल्क होगे।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!