भोपाल। शिवपुरी के एडवोकेट पियूष शर्मा ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मध्यप्रदेश की केबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का चुनाव शून्य घोषित करने की अपील की है।
अपनी याचिका में एडवोकेट शर्मा ने आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे जो उनके घोषित राजनैतिक उत्तराधिकारी भी हैं, ने चुनावों के दौरान कई प्रकार के सहायता शिविरों का आयोजन करवाया। रोटरी क्लब के शिविरों को प्रायोजित किया एवं बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रमों में शामिल हुए जबकि नियमानुसार ऐसी स्थिति में इन सभी आयोजनों का पूरा खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए था जो नहीं जोड़ा गया।
इतना ही नहीं यशोधरा राजे सिंधिया का चुनाव कार्यालय एक मंदिर के निकट था जबकि नियमानुसार किसी भी धार्मिक स्थल के निकट चुनाव कार्यालय नहीं बनाए जा सकते थे। उक्त तमाम मांगों को लेकर उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है।