शिवराज ने किया 'आप' पर हमला

भोपाल। सामान्यत: शिवराज सिंह चौहान निंदा की राजनीति नहीं करते, वो कभी चर्चाओं में रहने के लिए किसी के बयान पर प्रतिक्रियाएं देते नहीं मिलते परंतु प्रशांत भूषण के कश्मीर मुद्दे के बहाने उन्होंने भी AAP पर एक लट्ठ जड़ ही दिया।

कश्मीर में सेना की मौजूदगी मामले में जनमत संग्रह का सुझाव देकर AAP के नेता प्रशांत भूषण पूरे देश के निशाने पर आ गए हैं। आप के आलोचक नेताओं को तो जैसा मौका मिल गया और देश भर की सभी पार्टियां AAP के पीछे पड़ गईं।

हालांकि मुख्यमंत्रियों में से अभी तक किसी ने कोई बयान जारी नहीं किया परंतु शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशांत भूषण के बयान पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और ऐसा बयान हमारी सेना और संप्रभुता के लिए शर्मनाक है।

इस प्रतिक्रिया के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने दो निशाने एक साथ साध लिए हैं। पहला तो उन्होंने यह संदेश दे दिया कि लोकसभा चुनावों में यदि मध्यप्रदेश में आप ज्यादा सक्रिय नजर आई तो भाजपा हमलावर हो जाएगी और आप को समेट डालेगी और दूसरा इस बहाने शिवराज सिंह चौहान नेशनल स्क्रीन पर आ जाएंगे।

आप इन दिनों खबरों का हॉटकेक बना हुआ है। लोग ज्यादा से ज्यादा आप की खबरें पढ़ना चाहते हैं अत: मीडिया भी आप से जुड़े हर मुद्दे को बिना देर किए उठा रहा है। समर्थन हो या विरोध केन्द्र में आप होना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने इसी केन्द्र पर बयान जारी कर देश भर की मीडिया में एक साथ जगह बना ली।

अब नरेन्द्र भाई को मौका नहीं दिया जा सकता था अत: शिवराज सिंह खेल गए। आखिर वो भी तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार ही हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!