बीजेपी की एक वोट एक नोट स्कीम लांच

भोपाल। भाजपा के नेताओं ने लोकसभा चुनावों में जमीनी कार्यकर्ताओं को सचमुच घर घर तक पहुंचने के लिए एक वोट एक नोट योजना लांच की है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता जन जन सं संपर्क करेंगे एवं एक वोट के वादे के साथ एक रुपए का नोट भी शगुन स्वरूप प्राप्त करेंगे।

इस तरह जहां एक ओर भाजपा के पास करीब 4 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क भी बेरिफाई हो जाएगा और प्रेसनोटिए नेताओं की असलियत भी सामने आ जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव अभियान समिति की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसानों को अनुकूल हालात पैदा करने के लिए मनरेगा से जोड़ा जायेगा। 2 हैक्टेयर तक खातेदार किसान इससे लाभान्वित होंगे। वहीं कपिल धारा कूप का लाभ 1 एकड़ के खातेदार को सुनिष्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव, शहर में मजदूरी करने वाला हर मेहनतकश 1 रू. किलो चावल के राशन का हकदार होगा।

विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के लिए प्रदेश पदाधिकारियों और प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमें विजय के अंहकार से बचना है और पूरी नम्रता के साथ जनता का दिल जीतना है, विश्वास अर्जित करना है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जो दायित्व सौंपा है हमें उसे पूरा करना है।

केन्द्र सरकार के तमाम सौतेले व्यवहार के बावजूद मध्यप्रदेश ने विकास, कृषि विकास और सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया है। बहुत स्पष्ट बात है कि यदि केन्द्र की सरकार मध्यप्रदेश के साथ बराबरी का व्यवहार करती तो हम और आगे निकल सकते थे। इस बात को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश की जनता को श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार का गठन व्यापक हित में होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव अभियान की रणनीति प्रत्येक क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनायी जायेगी। इसके लिए जल्दी ही संसदीय क्षेत्र प्रभारी मनोनीत किए जायेंगे।

केन्द्र सरकार ने 1500 करोड़ रू. रोककर मध्यप्रदेश के साथ छल किया

श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश के साथ जिस तरह सौतेला व्यवहार किया है। प्रदेश की जनता उनके अन्याय के दंश से पीडि़त हुई है। जहां वैद्यनाथन कमेटी की अनुषंसाओं को कचरे की टोकरी में फेंकते हुए केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश का अनुदान रोका है वहीं 1500 करोड़ रू. के बदले में केवल 150 करोड़ रू. दिया है।

केन्द्र सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति को हमें जन जन के बीच में बेनकाब करना है। मध्यप्रदेश के समुचित विकास के लिए केन्द्र में राजनैतिक परिवर्तन राजनैतिक अनिवार्यता हो चुकी है। इसके लिए प्रदेष की जनता को लोकसभा चुनाव को आंदोलन के रूप में लेना होगा और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन का संकल्प पूरा करने के लिए प्राणपण से जुटना होगा। उन्होंने संगठन से आग्रह किया कि वह केन्द्र सरकार के भेदभाव पूर्ण नीति महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर यूपीए सरकार के विरूद्ध जिलों जिलों में आंदोलन कर कांग्रेसनीत यूपीए सरकार को जनता की अदालत में बेनकाब करें।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्रदेश पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई दी और कहा कि लोकसभा चुनाव की चुनौती का डंटकर मुकाबला करना है। कार्यकर्ता विजय से उत्साहित है उनमें परिश्रम करने की इच्छाषक्ति है और वे केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्प है, किंतु हमें विधानसभा में दो तिहाई बहुमत मिलने की सफलता से अति उत्साहित होने, आत्मविष्वास के अतिरेक में आने की आवष्यकता नहीं है।

श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बैठक में उपस्थित राजस्थान के संगठन प्रभारी प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी के कुषल नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की सरकार की वापसी पर बधाई दी और उनका स्वागत किया। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के पास काम अधिक है और समय कम है। हमें केन्द्र से प्राप्त योजना को अमली रूप देना है। प्रत्येक घर में अर्थ संग्रह करना है। एक वोट एक नोट को लक्ष्य मानकर अपने जनसंपर्क को हर घर की चैखट तक ले जाने की आवष्यकता है। ग्राम पंचायत को परिधि मानकर कार्यकर्ता इस कार्य में जुटेंगे।

उन्होंने इस दिशा में केरल जैसे छोटे राज्य में 13 करोड़ रू. जमा किए जाने की बात कहकर सभी को उत्साहित किया। श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि गुजरात में ‘‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’’ का निर्माण राष्ट्रीय भावनात्मक एकता की दिषा में ऐतिहासिक प्रयास है। इससे देष की हर ग्राम पंचायत एकता का अनुभव करते हुए भावनात्मक एकता के सूत्र में गुंफित होगी। गांव गांव से लोहा और खेती की मिट्टी जमा की जायेगी। ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के समूह फोटो एकत्रित कर ‘‘स्टेच्यू आफ यूनिटी‘‘ के संग्रहालय में प्रदर्षित किए जायेंगे। आने वाली पीढी इस पर गर्व अनुभव करेगी। उन्होंने लेख प्रतियोगिता को सफल बनाने का आग्रह किया और प्रदेष में संसदीय क्षेत्रों में सम्मेलन की कार्ययोजना पर शीघ्र अमल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने केन्द्र के सौतेले व्यवहार का जनता के बीच में इजहार किया है जिससे हमें सहानुभूति मिली है। इससे प्रदेष की जनता में स्वाभिमान का भाव जगा और वह चाहती है कि केन्द्र में ऐसी सरकार बनें जो मध्यप्रदेष के साथ समर्थन दें। ऐसा श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनाकर ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच हमारे पास समय है। इसका सदुपयोग करना है। मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में सभी 50 जिलों में आभार प्रदर्षन के लिए पहंुचेंगे। हर दिन दो जिलों का दौरा करेंगे। चुनाव अभियान योजना कार्यक्रम और प्रबंधन पर श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने विस्तार से चर्चा की।
बैठक में वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री संुदरलाल पटवा, प्रभात झा, डाॅ. सुधा मलैया, लक्ष्मीनारायण पाण्डे, कैलाष नारायण सारंग, अरविन्द मेनन तनवीर अहमद, भगवतषरण माथुर, विक्रम वर्मा, डाॅ. सत्यनारायण जटिया, जयश्री बेनर्जी, रघुनंदन शर्मा, अनिल माधव दवे, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, दिलीप सिंह भूरिया, नंदकुमारसिंह चैहान, मेघराज जैन, राकेष सिंह, वेदप्रकाष शर्मा, उषा ठाकुर, वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, जयंत मलैया, डाॅ. नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, उमाषंकर गुप्ता, गौरीषंकर बिसेन, कुसुम मेहदेले, यषोधराराजे सिंधिया, गौरीषंकर शेजवार, माया सिंह, भूपेन्द्र सिंह, लालसिंह आर्य, बंषीलाल गुर्जर, मोती कष्यप, गजेन्द्रसिंह पटेल, डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया, तपन भौमिक, गणेष सिंह, विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, हिदायतुल्ला शेख, राजो मालवीय, सरवेन्दु तिवारी, नीता पटैरिया, मदनमोहन गुप्त, अनुसुईया उइके, हिम्मत कोठारी, अनूप मिश्रा, ओमप्रकाष खटीक, रंजना बघेल, पदमा शुक्ला, दलपतसिंह परस्ते, प्रदेष संवाद प्रमुख डाॅ. हितेष वाजपेयी, डाॅ. दीपक विजयवर्गीय, आलोक संजर, राजेन्द्रसिंह राजपूत, गजेन्द्रसिंह पटेल सहित पार्टी प्रदेष पदाधिकारी एवं चुनाव अभियान समिति के सदस्यों ने चुनाव अभियान की सफलता के लिए रचनात्मक सुझाव दिए। बैठक का संचालन विनोद गोटिया ने किया।


प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रथम दिवस तीन सत्र होंगे


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे प्रदेष कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आरंभ होगी। प्रदेष प्रभारी श्री अनंत कुमार उदघाटन सत्र में भाग लेंगे। उदघाटन के पश्चात राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा। आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी और लोकसभा चुनाव के प्रबंधन की रणनीति पर समिति विस्तार से चर्चा करेगी। अगले सत्र को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज संबोधित करेंगी। तीसरे सत्र में कार्यसमिति के समक्ष ‘‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’’ की समग्र परियोजना को गुजरात से पहंुचे विषेष प्रतिनिधि प्रस्तुत करेंगे। अगले दिन 8 जनवरी को बैठक का समापन होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव अभियान प्रबंधन के संबंध में अनिल माधव दवे, अरविन्द मेनन और विजेन्द्रसिंह सिसोदिया को समग्र जानकारी संग्रह करने और रचनात्मक सुझाव देने का दायित्व सौंपा गया है, वे कार्यसमिति की बैठक में इसका ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!