भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की मांग को लेकर डेढ़ दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने सोमवार को दोपहर में लोक शिक्षण संचालनालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जल्द भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। इसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
इस मामले में जब भर्ती अधिकारी व संचालनालय के सहायक संचालक एसबी धोटे से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया तब ही शुरू होगी जब व्यावसायिक परीक्षा मंडल से क्लियरेंस मिल जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता के चलते नवंबर अंत में भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। इस कारण हजारों अभ्यर्थी परेशान हैं।