भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। छात्र-छात्राओं को विद्यालय में ही जाति प्रमाण उपलब्ध करवाये जाये श्री चौहान आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शौचालय निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। विद्यालयों में प्रयोगशालाओं का अभाव समाप्त करना है। इस संबंध में शीघ्र कार्य योजना प्रस्तुत की जाये। उन्होंने पहली से आठवीं कक्षाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया विकसित करने की जरूरत बताई।
बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने 100 दिवसीय कार्य-योजना प्रस्तुत की। बताया गया कि विद्यालयों की बेहतर मॉनीटरिंग एवं निगरानी, सशक्त मूल्यांकन पद्धति को सुदृढ़ बनाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रतिभा पर्व का प्रथम चरण 10 जनवरी 2014, द्वितीय चरण मार्च 2014 में आयोजित किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गयी कि आगामी मार्च माह की परीक्षाओं में 5वीं एवं 8वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच दूसरे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा करवाई जाएगी।