भोपाल। राज्य शासन ने खराब गुणवत्ता का निर्माण कार्य करवाये जाने तथा कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर नसरुल्लागंज नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नौशाद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसी तरह नगर परिषद के उप यंत्री श्री एच.एस. फुलरे को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री नौशाद अहमद और श्री फुलरे का मुख्यालय उप संचालक कार्यालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल संभाग रहेगा।