सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला सम्मेलन होंगे

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए मोर्चा की प्रदेष अध्यक्ष लता वानखेड़े ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में महिला सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

5 फरवरी को सभी क्षेत्रों में सम्मेलन एवं जनसंपर्क अभियान आयोजित किये जायेंगे। बूथ स्तर पर मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेेंगे। कमल-रंगोली के आयोजन भी मतदान केन्द्र पर आयोजित किये जायेंगे। बलिदान दिवस 11 फरवरी को आजीवन सहयोग निधि का संग्रह होगा। 20 मार्च को रानी अवन्तीबाई लोधी बलिदान दिवस आयोजित किया जायेगा। मोर्चा की बहनें घर-घर संपर्क करेगी और घरों में पार्टी का ध्वज फहराया जायेगा। हर बूथ पर 5 बहनों की टीम तैनात की जायेगी। 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए इनका पता, मोबाईल नंबर सूचीबद्ध किया जायेगा। प्रदेष कार्यसमिति बैठक में मंत्री कुसुम मेहदेले, सुमित्रा महाजन, सरिता देषपांडे, ऊषा चतुर्वेदी, नीता पटैरिया, सीमा सिंह, राजो मालवीय, अंजु माखीजा, महापौर समीक्षा गुप्ता, महापौर पुष्पा षिल्पी, अंजु सिंह बघेल, लता ऐलकर, ममता बोरसे, भारती अग्रवाल, सरोज राजपूत, कलावति यादव, ममता भदौरिया, प्रेमाबाई मोहन, ज्योति दुबे, अरूणा जोषी, कार्यालय मंत्री ब्रजुला सचान, भावना सिंह, राजश्री गर्ग, वंदना जाचक, कुसुम शर्मा, रानी धाकड़, पुष्पा राय सहित मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!