भोपाल। देश में हीरे की नई खान मिली है। 40 साल के बाद देश में हीरे का ये भंडार मध्यप्रदेश के बंदर में मिला है। ग्लोबल माइनिंग कंपनी रियो टीन्टो यहां से डायमंड निकालेगी।
हीरे की तराश में भारत तो आगे रहा है। अब इसके उत्पादन में भी इसकी हैसियत अचानक बढ़नेवाली है। मध्यप्रदेश के बंदर में हीरे के भंडार की खोज के बाद भारत हीरे के उत्पादन के लिहाज से दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है। इस खोज का श्रेय दुनिया की नंबर 2 ग्लोबल माइनिंग कंपनी रियो टीन्टो को जाता है। कंपनी ने 2002 में बंदर में 500 मिलियन डालर डायमड माइनिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। कंपनी को यहां से 3.7 करोड़ किमबरलाइट डायमंड मिलने की उम्मीद है। सालाना कंपनी यहां से 30 लाख कैरेट डायमंड निकालेगी।
बंदर माइन से डायमंड का पहला बैच 2019 में आएगा। बंदर माइन की लाइफ 25 साल मानी जा रही है। अभी तक देश में पन्ना डायमंड माइन ही काम कर रही थी। बंदर माइन में पन्ना से 7 गुणा ज्यादा डायमंड मिलने की उम्मीद है। रियो टीन्टो ने डायमंड माइनिंग प्रोजेक्ट के पहले 2 चरण का काम पूरा कर लिया है।
राज्य सरकार से खनन की मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी खनन शुरू करेगी। कंपनी को राज्य सरकार से खनन की मंजूरी मिल चुकी है। पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी मिलनी हालांकि अभी बाकी है। दरअसल टाइगर कॉरिडोर पास होने की वजह से पर्यावरणवादी खनन का विरोध कर रहे हैं।