मो.ताहिर/कोटरी कलां। राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के गांव बोरखेड़ा का पोस्ट ऑफिस पिछले एक साल से बंद है। जिससे ग्रामीण लोगो को काफी परेशानी आ रही है।
ग्रामीण भंवर सिंह भूरा खां शहीद खां, किस्मत खां, हनीफ खां आदि ने बताया की डाक घर एक वर्ष से बंद है। इससे बहुत परेशानी आ रही है खाता खुलवाने वृध्दा पेंशन पालिसी की क़िस्त ज़मा करने आदि समास्य से जूझना पड़ रहा है।
ग्रामीणो ने बताया की हमे हमारे काम छोड़कर पास के डाक घर में जाना पड़ता इसमें ख़र्च तो होता ही है बल्कि समय की बर्बादी होती है। जब हमने बंद का कारण पूछा तो कॊई भी जवाब नहीं दे पाया जब इस विषय पर सरपंच प्रतिनिधि साफ़ीक खां से बात की गई तो बस वह इतना ही कह पाये की अधिकारियों से बात कर रहे है जल्द ही डाक घर चालू करवाने की इंतजाम किया जायेगा।