बदनावर (धार)। स्कूल के प्रिंसिपल ने तीसरी कक्षा की लड़की से छेड़छाड़ की। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की मान्यता ही रद्द कर दी। और स्कूल में पढ़ रहे 251 बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती करने की सलाह दी गई है।
घटना मध्यप्रदेश के धार जिले के काछीबड़ोदा गांव की है। लक्ष्य विद्या मंदिर के प्रिंसिपल दिनेश वर्मा पर एक बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप है। कोर्ट ने उसे शनिवार को जेल भेज दिया है।
लेकिन डीईओ अनिल वर्मा के मान्यता रद्द करने के फैसले से बच्चों की फजीहत खड़ी हो गई है। इलाके में तीन सरकारी स्कूल है। माध्यमिक विद्यालय में 102 छात्र है, जबकि दो शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक ही सेवाएं दे रहे हैं। कन्या प्राथमिक विद्यालय में 66 बच्चों पर दो शिक्षक है। वहीं प्राथमिक विद्यालय में 61 छात्रों पर एक शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक है। ऐसे में निजी स्कूल के 251 विद्यार्थियों को भर्ती किया तो पढ़ाएगा कौन? शिक्षक तो है ही नहीं।