हरीश दिवेकर/भोपाल। भाजपा की सरकार वाले राज्यों में सबसे अधिक महंगी बिजली मध्यप्रदेश में मिल रही है। प्रदेश में फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली की दरों में चाहे जब इजाफा किया जा रहा है।
एक जनवरी से एफएसी [फ्यूल एडस्टमेंट कास्ट] के नाम पर 8 पैसे प्रति यूनिट की ब़़ढोतरी कर दी गई। उपभोक्ता पर अब 24 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भार प़़डेगा जबकि छत्तीसग़़ढ, गुजरात और राजस्थान में तुलनात्मक रूप से बिजली सस्ती है।
इतना ही नहीं हर तीन माह बाद एफएसी के नाम पर बिजली की दरों में ब़़ढोतरी की जा रही है। जुलाई से सितंबर 2013 की तिमाही में 16 पैसे प्रति यूनिट दाम बढ़ाए गए थे। इसी तरह पावर मैनेजमेंट कंपनी [पीएमसी] ने अक्टूबर से दिसम्बर 2013 की तिमाही में 5 पैसे प्रति यूनिट एफएसी के नाम पर ब़़ढाए जाना प्रस्तावित किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते राज्य सरकार ने उक्त फ्यूल चार्ज को बिल में नहीं ब़़ढाया। पीएमसी ने विद्युत नियामक आयोग को जनवरी से मार्च तक के लिए 8 पैसे और विधानसभा चुनाव के दौरान प्रस्तावित 5 पैसे प्रति यूनिट की ब़़ढोतरी का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर आयोग ने केवल 8 पैसे ब़़ढोतरी की अनुमति दी। अक्टूबर से दिसंबर तक का एफएएसी 5 पैसे ब़़ढाने के प्रस्ताव को ट्रूअप याचिका के देने को कहा।
कोयले के नाम पर बढ़ोतरी
मप्र के बिजली अधिकारियों का कहना है कि थर्मल पावर में उपयोग होने वाले कोयले एवं तेल आदि फ्यूल की दामों में ब़़ढोतरी होने की वजह से दाम ब़़ढाए जाते हैं। जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश में जनरेशन पावर कंपनी [जेनको] के 2932 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट हैं। वहीं गुजरात में 3270 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि गुजरात को कोयले का परिवहन अधिक लगने से उसे अन्य राज्यों की तुलना में कोयला अधिक दामों पर प़़डता है। इसी तरह राजस्थान में 4420 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट होने से उनके यहां कोयले की खपत मप्र से कहीं ज्यादा है। उसके बावजूद वहां पर मप्र से सस्ती बिजली दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि अपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी के आदेश पर सभी राज्यों में बिजली कंपनियां फ्यूल एडजस्टमेंट कॉस्ट बिजली बिलों में जोड़ रही हैं।
चार राज्यों की घरेलू बिजली दरें
मध्यप्रदेश
यूनिट-प्रति यूनिट दर
1-50-3.40 रुपए
51-100-3.85 रुपए
101-300-4.80 रुपए
301-500-5.20 रुपए
500 से अधिक-5.55 रुपए
छत्तीसगढ़
01-100-1.40 रुपए
101-200-1.60 रुपए
201-600-2.30 रुपए
600 से अधिक-3.85 रुपए
गुजरात
01-50-2.95 रुपए
51-100-3.25 रुपए
101-250-3.90 रुपए
250 से अधिक-4.80 रुपए
राजस्थान
01-50-3.00 रुपए
51-150-4.65 रुपए
151-300-4.85 रुपए
300-500-5.15 रुपए
500 से अधिक-5.45 रुपए
सभी राज्यों में टैरिफ अलग
मनु श्रीवास्तव, सीएमडी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि सभी राज्यों में बिजली का टैरिफ अलग-अलग है। गुजरात में बिजली लॉसेस कम होने से बिजली सस्ती मिल रही है। आप बता रहे हैं तो मैं एक बार इन सभी राज्यों के टैरिफ देख लेता हूं।