जैन मंदिर पर पथराव, मुनी शिवदत्त सागर घायल

ग्वालियर। गिरवाई इलाके में स्थित जैन समाज के धार्मिक स्थल के चारो ओर बनाई जा रही बाउंड्री हेतु तार फैसिंग को होते देखकर पड़ौस में रहने वाले कुछ लोगों ने निर्माण कार्य करने वालों पर पथराव कर दिया।

बीच बचाव करने पहुंचे जैन मुनि निर्भय सागर जी और मुनि शिवदत्त महाराज पहुंचे, जैन मुनि शिवदत्त महाराज के हाथ में पत्थर लगा, जिससे वो घायल हो गये। सूचना पर सीएसपी रक्षपाल सिंह यादव, बहोड़ापुर थाना प्रभारी आरएस परमार, जनकगंज थाना प्रभारी निर्मलचंद्र जैन ने दलबल के साथ पहुंचकर नियंत्रण किया।

सीएसपी यादव को जैन मुनि ने बताया किया कि 1946 में यहां त्रिशिला गिरि जैन तीर्थ की स्थापना हुई, इसके बाद 1984 में मंदिर ट्रस्ट बना, इसके बाद भी कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। नेमीचंद्र जैन अध्यक्ष, श्री माता त्रिशिला अतिशय क्षेत्र न्याय उरवाई गेट का कहना है कि करीब एक हजार वर्गफीट भूमि पर कब्जा पड़ौस के लोगों ने कर लिया है। हम अपनी शेष भूमि पर बाउंड्री बनाना चाहते हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को कागजात लेकर थाने बुलाया है।

गंदगी देख भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा0 नरोत्तम मिश्रा ने न्यूरो सर्जरी वार्ड में पहुंचकर वहां वार्ड तथा शौचालय में गंदगी देखकर नाराजगी जताई वार्ड फटे गद्दे पड़े हुये थे। इसके बाद टीवी वार्ड का निरीक्षण किया, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आईसीयू के पाॅयजन विभाग में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां भी बाथरूम में बहुत ज्यादा गंदगी थी। टीवी वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कचरे की अलग-अलग रंग बाल्टियों में हाथ डालकर देखा तथा डाॅक्टर एवं मरीजों से बात की पहलीबार हुये निरीक्षण में कमियां देखकर उन्होंने अधिकारियों को ठेकेदार का लायसेंस निरस्त करने व दंडात्मक कार्यवाही करने के आदेश जेएएच अधीक्षक डा0 एस.एन. आयंगर को दिए। टीवी वार्ड के प्रभारी डाॅ0 केके तिवारी ने विभाग के लिए आवश्यक स्टाफ एवं उपकरण दिलाये जाने की मांग की। टीवी वार्ड का रैन्यूवेशन कराये जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि एक हजार बिस्तरों का अस्पताल बनने से सभी परेशानी खत्म हो जायेंगी। इसलिए रैन्यूवेशन कराने की आवश्यकता नही हैं। निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में बहुत सुधार की आवश्यकता है, सफाई व्यवस्था ध्वस्त है, इसके लिए ठेकेदार को दंडित किया जायेगा। जहां तक एक हजार बिस्तरों के अस्पताल की बात है, इसके लिए चर्चा चल रही है, जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा।

गरीबों को बांटे कंबल

डबरा। सिंधी बाजार एसोशियेसन ने कंबल वितरण कर करीब एक सैकड़ा लोगों को कंबल बांटे इस अवसर पर वक्ताओं ने गरीबों की सेवा का संकल्प लिया। और कहा कि गरीबों की सेवा से सुख के साथ-साथ मन को शांति मिलती है, सिंधी बाजार में बांटे गये कंबल और शाॅल लेने के लिए काफी संख्या में गरीब लोग आए थे। समाज सेवी ओमप्रकाश सचदेवा, चन्द्रप्रकाश, हरीश हुकवानी, लख्मीचन्द्र खत्री, राजू चंदानी, जोधाराम बाधवानी, तिलक मदान, बिहारीलाल, प्रवीण, चंदी मूरजानी आदि उपस्थित थे।

मेला में हद में रहकर करें व्यापार: कलेक्टर

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने ग्वालियर व्यापार मेला का निरीक्षण करते हुए मेला सचिव से कहा कि कोई भी दुकानदार अपना सामान दुकान से बाहर न रखे। हर कोई मेले में हद में रहकर व्यापार करे। उद्घाटन से पहले सभी दुकानदारों को बताएं कि आबंटित जगह से दुकान बाहर न लगाएं पालीथिन मेले में दिखनी नहीं चाहिए, दुकान के बाहर एक डस्टविन रखने को कहा जाये, किसी प्रकार की घटना न हो पाए इसके लिए आग बुझाने वाले यंत्र हर दुकानदार रखेगा। हाथ ठेले वालों को सख्ती से रोका जाये। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, बीबी श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार जैन, एमएल दौलतानी, मेला सचिव अरूण श्रीवास्तव, आदि अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बच्चों से काम कराने पर भी कार्यवाही की बात कही। इसके बाद कुछ व्यापारियों ने फर्नीचर बन जाने की बात कहते हुए विरोध व्यक्त करते हुए कुछ सुझाव भी दिए।

आप के सदस्य बने सैकड़ों लोग

डबरा। डबरा भितरवार, चीनोर, पिछोर आप के सदस्यों के फाॅर्म लाइन लगाकर भरे जा रहे हैं, लोगों में उत्साह है आम आदमी पार्टी आप से जुड़ने का। वर्तमान अव्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क, झूठे प्रकरण, मकानों की नाजायज तोड़फोड़, सुनवाई न होना, प्रशासन द्वारा झूठे प्रकरण लगाकर प्रताडि़त करना और बिजली के अनाप शनाप बिल नियम विरूद्ध बनाकर लघु उद्योगों को समाप्त करना केबिल एवं अन्य सामानों में भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार आदि को लेकर लोग आप पार्टी से जुड़ने को बेताव है। आने वाले लोकसभा चुनाव में आप के सदस्य निर्णायक भूमिका निभायेंगे।

दहेज के लिए मार डाला बेटी को

ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र की श्रीकृष्ण कालौनी में रहने वाला नितिन राजावत की पत्नी प्रीति 23 वर्ष की संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या की रिपोर्ट पति द्वारा लिखाई गई, इस पर मृतक महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि 15 दिन पहले महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत की थी। इसके बाद भी उसे परेशान किया जा रहा था। इस शिकायत पर उसके पति को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है। प्रीति के भाई जीतू भदौरिया ने बताया कि पांच साल पहले उसने अपनी बहिन की शादी की थी। दहेज के लिए ससुराल वाले और पति प्रताडि़त करते थे। इस पर पुलिस ने नितिन राजावत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मंडी में हर रोज हो रहा आधा करोड़ के गुड़ का कारोबार

डबरा। नगर की एक मात्र विश्व प्रसिद्ध ग्वालियर शुगर कम्पनी विभिन्न कारणों से बंद होने से क्षेत्र का किसान मजदूर परेशान हैं, नगर की गुड़ मंडी में आधा सैकड़ा से ज्यादा ट्राॅली गुड़ की आ रही हैं। इस वर्ष 10 हजार 786 हेक्टेयर में गन्ना हुआ है। किसान गन्ने का गुड़ बनाकर मंडी में ला रहे हैं डबरा भितरवार दतिया जिले से गुड़ बेचने लाते हैं, कुछ स्थानों पर खराब गीले गुड़ को पुनः रिसाइकिल किया जाता है, आकर्षक बनाकर अन्य राज्यों में गुड़ सप्लाई किया जाता है। उत्तर प्रदेश से कुछ आये तकनीकी लोगों ने गुड़ के कारोबार में घटिया गुड़ बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसे बनाने के लिए बाहर से कोल्हू आते हैं। कुछ किसानों को बिचैलिये शोषण भी करते हैं।

24 घंटे में गुमशुदगी के 27 मामले अपहरण में महीनों बाद दर्ज

ग्वालियर। जिले में पिछले दो साल से गायब किशोर, किशोरियों के न मिलने पर दो साल बाद पुलिस ने गुमशुदगी को बदलकर अपहरण के मामलों में दर्ज किया है। 24 घंटों में अपहरण के 27 मामले ग्रामीण व शहरी थानों में दर्ज किये गये। मामले मुख्यालय के निर्देश पर दर्ज किये गये हैं। चीनोर, डबरा, बिलौआ, ग्वालियर, माधवगंज, पड़ाव, बहोड़ापुर, हजीरा, मुरार, जनकगंज, घाटीगांव, तिघरा, थाटीपुर, कम्पू सभी थानों में पुराने मामले दर्ज किये गये हैं। अधिकांश में नावालिग लड़कियां तथा कुछ में लड़के गायब हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि जिन मामलों में लापता लोगों का पता नहीं चल रहा था उसमें अभियान चलाकर अपहरण का मामला दर्ज करने के निर्देश दिये हैं, वैसे सितंबर में अपहरण के मामले दर्ज करने के आदेश हैड क्वार्टर से मिले थे, इसके बाद लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं।

निःशक्त बच्चों के लिए पालक प्रशासन एकजुट: कलेक्टर

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट जनसुनवाई हाल में आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर पी नरहरि ने कहा कि प्रशासन पालक संघ को निःशक्त बच्चों के लिए हर संभव मदद देने को तैयार है, निःशक्त बच्चों के लिए पाकल और प्रशासन एकजुट हैं, इसके लिए हर स्तर पर पारस्परिक सहयोग के लिए तैयारी की मंशा भी जाहिर की है। कार्यशाला में दिल्ली से आये विशेषज्ञ डाॅ0 सुशील कुमार एवं संयुक्त संचालक आरपी सिंह ने सुझाव एवं जानकारियां दीं। लोकल लेवल कमेटी के सदस्य मंजुला पाटनकर अभिभाषक सुधा शर्मा ने भी इनके कल्याण से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी।

कुछ जगह कराई गई गार्डनिंग

ग्वालियर। असुरक्षित हाईटेंशन लाइन के नीचे विद्युत अधिकारियों ने कुछ क्षेत्रों में गार्डनिंग करादी और कुछ क्षेत्रों गार्डनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र एवं तहसील क्षेत्रों में गार्डनिंग न होने से वहां के लोग हमेशा खतरे में जी रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों के पास ग्रामीण क्षेत्रों में गार्डनिंग न होने से लोगों का जीवन हमेशा खतरे में बना रहता है।

थाना प्रभारी आंतरी पर झूठे केस में फंसाने का आरोप

डबरा। ग्राम कल्याणी निवासी रणवीर बघेल, सुल्तान बघेल, लल्ली बघेल, लाखन बघेल ने जारी एक विज्ञप्ति में आंतरी थाना प्रभारी तथा प्रधान आरक्षक भगवानसिंह पर जूतों से मारपीट करने, गंदी गालियां देने व मुर्गा बनाने तथा झूठे प्रकरण में फंसाने की शिकायत की बात कही है। मानव अधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, गृहसचिव आदि को भेजे आवेदन में फर्जी मामले में फंसाने की बात कहते हुए। पूरे प्रकरण की वरिष्ठ अधिकारी से जांच और कार्यवाही की मांग की है। आवेदन में अकारण बंद कर 4 हजार रू. लेकर छोड़ने की बात भी कही है।  

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!