पता नहीं कब दिल से और कब दिमाग से सोचते हैं शिवराज ?

राकेश दुबे/प्रतिदिन। मध्यप्रदेश सरकार को अपनी दारू नीति का नया कदम दो दिन में वापिस लेना पड़ा| बड़ी मासूमियत के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की कुछ निर्णय “दिमाग कहता है, करो तो कर देते हैं, दिल कहता है पुनर्विचार करो तो कर लेते है|”

मुख्यमंत्री जब इस वाक्य को उच्चारित कर रहे थे| देशी के ठेके पर विदेशी शराब बेचने के विरोधी मंत्री गोपाल भार्गव उनके पीछे खड़े थे | सत्य तो यह है की कोई भी शराब विदेशी नहीं है, बनाने के तरीकों के कारण एक देशी तो दूसरी भारत में निर्मित विदेशी मदिरा | लायसेंस भी इसी तरह जारी होते हैं | विदेशी कही जानेवाली मदिरा का लायसेंस “इंडियन मेड फारेन लिकर” के नाम से जारी होता है |

अब बात दिल और दिमाग से सोचने की | दोनों दारू एक साथ एक जगह बिकवाने के पीछे मूल दिमाग वर्तमान गृह मंत्री बाबूलाल गौर का था, यूँ तो अब वे भी विरोध में है | पहले यह सुविधाजनक प्रस्ताव उनकी सहमति से ही बना था |

भारतीय जनता पार्टी का विश्वास  महात्मा गाँधी में कितना है, सर्वज्ञात है और नरेंद्र मोदी तो अब उसके आदर्श पुरुष है | गुजरात में शराबबंदी है | क्या मध्यप्रदेश सरकार और विशेषकर इस विषय में रूचि रखने वाले मंत्रियों को पूर्ण नशाबन्दी की बात नहीं सोचना चाहिए | राजस्व जुटाने के नाम पर मध्यप्रदेश सरकार यूँ भी कुछ ज्यादा ज्यादती प्रदेश के नागरिकों से बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों पर  देश में सबसे ज्यादा कर लगाकर कर ही रही है |  इससे सरकार का खजाना कितना भरता है? राजस्व एकत्रीकरण और भी प्रयोग हैं दारू के सिवाय | इस पर दिल और दिमाग दोनों से सोचने की जरूरत है |

मध्यप्रदेश सरकार के उन मंत्रियों को आगे आना चाहिए, जो महज़ राजनीतिक कारणों से स्कूल में अंडा परोसने के विरोधी है | अंडा यदि तामसिक है तो दारू तो घोर तामसिक है | यह अलग बात है की कुछ मंत्रियों का पैतृक व्यवसाय ही मयखाना संचालन का रहा है, अब बदले हो तो समाज को भी बदलो | दिल और दिमाग  दोनों से सोचो दारू न तो नागरिकों के हित में है और न सरकार के |

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!