ग्वालियर। जीआरएमसी डीन डा0 जीएस पटेल ने ईएनटी प्रभारी विभागाध्यक्ष डा0 बीपी नार्वे को चेतावनी देते हुये कहा कि 6 महीने से बच्चों के परिजन सर्जरी के लिये परेशान हैं, जब शासन ने बच्चों के आपरेशन के लिये राशि स्वीकृत कर दी है तो आपने रैफर क्यों नहीं किया।
आज ही रैफर किया जाये और 6 माह तक टहलाने वाले डा0 के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्रवण बाधित योजना के तहत मूक बधिर तीन बच्चों की काविलियर इम्प्लांट सर्जरी होना थी, इसमें वंश जोगी 3 वर्ष, प्राची 5 वर्ष, दिव्यांश 5 वर्ष नामक बच्चे शामिल हैं, इनके लिये शासन ने दो-दो लाख रूपये स्वीकृत कर अग्रवाल नर्सिंग होम में चैक भिजवा दिये थे, लेकिन ईएनटी विभागाध्यक्ष डा0 एके जैन व डा0 बीपी नार्वे द्वारा अस्पताल में इन बच्चों को रैफर नहीं किया जा रहा था। उच्च स्तर पर शिकायत होने पर कार्यवाही हुई।
जो बोले सो निहाल, सत्य श्री अकाल, शोभा यात्रा निकली
डबरा। डबरा रेलवे स्टेशन के पीछे गुरद्वारे से श्री गुरु गोविंदसिंग जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली जगह जगह स्वागत सभी समाज के लोगों ने किया गुरु के पंजप्यारों का सवरूप आकर्षक था बेटी बचाओ सन्देश गुरु ग्रन्थ साहिब कि सवारी के आगे सड़क पर झाड़ू लगाती महिलाये निशानची घोड़े पर स्वर होकर चल रहे थे गतिका कला का प्रदर्शनआगे हो रहा था शब्द कीर्तन ण्रागी जथा विरेंदपाल सिंग देहरादून द्वारा मधुर वाणी में गायन किया जा रहा था जवाहरगंज एसुभाषगंज सराफा ए ठाकुर बाबा रोड मुख्य बाजार चीनोर रोड होती शोभा यात्रा स्टेशन रोड गुरद्वारे पहुंची सरदार ण्अवतारसिंग गिलएप्रतापसिंग पीपली सुखदीपसिंग टिम्मी एबाबा दिलीपसिंग बाबा गुरमेजसिंग हरभजनसिंग जरनेल सिंग हरविंदरसिंग के अलावा कई गांवों और स्थानीय सिख समाज के लोग शोभा यात्रा में शामिल थे सतनाम वाहेगुरु बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था रास्ते में करीब २५ जगहों पर अलग अलग समाजों के लोगों ने संगत का स्वागत कियाण् प्रसाद बांटाएक दूसरे को गुरु के जन्म की बधाइयां दी संगत का सुरेश ग्रोवर द्वारिका हुकवानी ण्सुनील जीवतनी विजय ण्बसंतविशाल अजू जीवतानीआदि अनेक लोगों ने स्वागत किया।
जनसुनवाई में दुखी पहुंचे गंगाराम खुशी-खुशी लौटे, जीवित होने के सबूत न देने से पेंशन रूकी
ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि की जनसुनवाई में दुखी मन से गंगाराम बुजुर्ग ने पहुंचकर लगभग रोते हुये अपनी समस्या बताई कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिये। इस पर गंगाराम खुशी-खुशी घर लौटे। गांव में पटवारी ने बुजुर्ग गंगाराम निवासी ग्राम झांकरी तहसील भितरवार की पुस्तैनी स्वामित्व की जमींन का भू अर्जन नहर निर्माण के लिये, किया गया था पर उन्हें जमींन का मुआवजा नहीं मिला है साथ ही जमींन से उनका मालिकाना हक कम्प्यूटर में दर्ज करने के लिये पैसे मांगे जा रहे हैं। यह कहते-कहते गंगाराम की आंखें भर आईं। कलेक्टर ने गंगाराम को तसल्ली दी और सामने ही पटवारी से दूरभाष पर अपर कलेक्टर बीबी श्रीवास्तव से चर्चा कराकर रिकाॅर्ड लाने को कहा और गंगाराम को भरोसा दिलाया कि उनका मालिकाना हक काबिज रहेगा और मुआवजा भी दिलवा दिया जायेगा। साथ ही कलेक्टर ने कई जरूरतमंदों के निःशुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया। एक अन्य मामले में जीवित महिला मुरार निवासी वेवा रामदेवी पत्नी शंकरलाल जाटव ने जनसुनवाई में कलेक्टर पी नरहरि को शिकायत कि उसके पति रेलवे फिटर की मृत्यु फरवरी 1995 में हो गई थी। तब से पेंशन मिलने लगी। बाद में सितंबर 1995 से पेंशन रोक दी गई, बैंक से पूंछा तो दस्तावेजों में महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। कलेक्टर ने पीडि़त महिला के मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
जनसुनवाई में शिकायत: हरिजन एक्ट और छेड़छाड़ के मामलों में फंसाने की धमकी
ग्वालियर। जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को कुशल नगर निवासी मंजू सिंह ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारी श्यामलाल राय मुझे व मेरे बेटे को झूठा हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते हैं, बिना किसी कारण हमसे झगड़ा करते हैं और पड़ाव थाने में हमारी झूठी रिपोर्ट भी की है। महाराजपुरा थाने में पदस्थ पुलिस दीवान मुरारी यादव ने ट्रक चालक दिवाकर भदौरिया निवासी वैष्णोपुरम से दो लाख रूपये प्लाॅट के लिये कर्जा लिया, दो महीने में रकम लौटाने का वायदा किया। कई बार मांगने पर पैसे न देने पर एसपी ग्वालियर को शिकायत की। पुलिस दीवान को पता लगा तो उसने धमकी दी कि वह पैसे नहीं देगा पैसे एसपी साहब से ही लेना। एक अन्य शिकायत में सुल्तानपुर डबरा निवासी अतरसिंह और चीनोर निवासी संतोष जाटव ने एसपी को जनसुनवाई में शिकायत की कि देवेन्द्र अहिरवार ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे एक-एक लाख रूपये ठग लिये और पैसे मांगने पर छेड़छाड़ और चोरी के मामले में फंसाने की धमकी देता है। देवेन्द्र रेलवे में खल्लासी है।
चावल का गोरख धंधा: लेवी में तुलता है यूपी, छत्तीसगढ़ का कंट्रोल का चावल
ग्वालियर। निकटवर्ती डबरा मंडी में कुछ राइसमिल संचालकों द्वारा उ.प्र. के इटावा, औरैया, मैंनपुरी, भर्थना, कानपुर से कंट्रोल का घटिया पुराना चावल मंगाकर कई वर्षों से लेवी में तौलने का गोरख धंधा चल रहा है, इटावा से भिंड होते हुये चावल के ट्रक बिना रिकाॅर्ड के बैरियरों को पार करते हुये कैसे इतनी दूर आ जाते हैं, यह भी जांच का विषय है, रात में उ.प्र. के सार्वजनिक वितरण प्रणाली वाला पुराना चावल चर्चित दलालों के माध्यम से खदीदकर चावल माफिया कट्टों में भरकर लेवी अधिकारियों से सांठगांठ कर कस्टम मिलिंग के बहाने घटिया चावल शासन को पुनः सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिये तौलकर अपने घर भर रहे हैं। जिनकी हैसीयत साइकिल पर चलने की नहीं थी वे चावल मिल मालिक कई संस्थानों, जमींन एवं उद्योगों के मालिक देखते-देखते बन बैठे हैं, पिछले दिनों डबरा एसडीएम ने आठ ट्रक धान उ.प्र. के इटावा जिले से आई हुई पकड़ी थी, उसमें भी आज तक यह पता नहीं चल सका कि धान का मालिक कौन था, जुर्माना ड्रायवर भरकर मामला रफादफा हो गया। चावल मिल मालिाकों के बिजली के बिलों का मिलान कस्टम मिलिंग और लेवी के समय से किया जाये तो आंकड़े सामने आ जायेंगे। किनकी और घटिया चावल कस्टम मिलिंग के नाम पर सांठगांठ से तौलकर चावल मिल मालिक करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं। कस्टम मिलिंग में शासन से बढि़या धान लेकर बाजार में बेच देते हैं और उ.प्र. व छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों से चावल खरीदकर शासन को तौलकर धोखाधड़ी करते हैं एक चावल मिल मालिक तो धान रिलीज होते ही लेवी का चावल दूसरे दिन ही जमा करने का मामला सामने आया है, वहीं कुछ खास मिल मालिकों को अधिकारियों द्वारा क्षमता से अधिक धान रिलीज पक्षपात पूर्ण तरीके से करने की शिकायत भी एक चावल मिल मालिक की हुई है। परंतु चांदी के सिक्कों से बिके अधिकारी शासन से धोखाधड़ी करने वालों को संरक्षण देकर गरीबों को घटिया चावल खिलाकर अन्याय को बढ़ावा दे रहे हैं। दलालों एवं चावल मिल मालिकों की जांच और कार्यवाही अपेक्षित है।
एसडीएम ने किया आंगनवाडि़यों का निरीक्षण
ग्वालियर। एसडीएम अनुराग चैधरी ने नगर में व्यवस्था सुधार के लिये आंगनवाडि़यों का निरीक्षण कर नियमित खोलने एवं बच्चों को नियमानुसार भोजन देने आदि के निर्देश दिये चीनोर रोड़ पर स्थित आंगनवाड़ी का निरीक्षण भी किया साथ ही सुभाषगंज चैराहे पर अस्त व्यस्त यातायात एवं गलत पार्किंग तथा दुकानदारों द्वारा हद से बाहर आकर सामान रखने पर भी कार्यवाही के निर्देश दिये। चीनोर रोड़ पर एक प्रायवेट बस पर छत पर बैठी सवारियों को देखकर बस चालक कंडेक्टर को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। कई वाहन चालकों को अनियमित चलने पर एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने पकड़कर जुर्माना बसूल किया।
केटली में चाय भरी है या गंगाजल: रेलवे सीसीएम त्रिपाठी
ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डीसी त्रिपाठी ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण बुंदेलखंड एक्सप्रेस से पहुंचकर, सबसे पहले प्लेट फार्म नं. 4,3,2 का किया। उसके बाद 1 नं. पर पहुंचकर वेंडर से चाय ली। जब उन्होंने देखी तो सिर्फ गर्म पानी देखा। इसके बाद 18 नं. स्टाल पर काॅफी ली उसमें भी चाय जैसा स्वाद था। उन्होंने वेंडरों से पूंछा चाय बेच रहा है या गंगाजल इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये, चाय काॅफी को फैला दिया वहीं चंदन के स्टाल से सब्जी पूड़ी ली तो सब्जी के रस में छोले नहीं थे सिर्फ रस-रस था। प्लेट फाॅर्म के गेट व टेªनों में टिकिट चैक न किये जाने पर फटकार लगाते हुये स्वयं टिकिट चैक करने खड़े हो गये। एसी बोगी में चैक करने पर अनधिकृत यात्री मिले। सीसीएम त्रिपाठी ने दो पहिया वाहन पर वाहन स्टेंड संचालक द्वारा ओवर चार्जिंग पर अधिकारियों से कहा कि बो गुंडागर्दी कर रहा है तो आप क्या कर रहे हो। बिजली की चोरी से लाइट जलते देख कार्यवाही के निर्देश दिये और रेलवे अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देश दिये।
यशोधरा बोलीं, प्राधिकरण भंग होने पर फैली गड़बड़ी
ग्वालियर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मेला प्राधिकरण के गड़बड़ झाले को गंभीरता से लिया है। मेले में ब्लैक में दुकानों को बेचने से लेकर नल और बिजली कनेक्शन में धांधली करने और पार्कों में अवैध दुकानें लगाने आदि कई गड़बडि़यों की जांच विभाग के अपर सचिव अनुपम राजन एवं तीन अन्य अधिकारी करेंगे। उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों की एक टीम गोपनीय रूप से चार दिन पहले ग्वालियर आकर जांच कर गई थी। उनसे इनपुट मिल जाने पर विस्तृत जांच का निर्णय लिया गया। यशोधरा राजे सिंधिया से पत्रकारों द्वारा पूंछने पर उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के भंग हो जाने के बाद मेला प्राधिकरण में अव्यवस्थायें फैलने की सूचनायें हमें मिली हैं, इसकी जांच करानी हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान की तर्ज पर इस मेले का डबलप करना चाहती हूं। हमारे अधिकारी इसकी संभावनाऐं भी तलाशेंगे।
अनूप बोले मैंने नहीं किया डकैतों का महिमा मंडन
ग्वालियर। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने हाईकोर्ट ग्वालियर की युगल पीठ में न्यायालय की अवमानना से जुड़े एक मामले में अपना जबाब पेश कर दिया। जस्टिस एसके गंगेले और जस्टिस डीके पालीवाल की युगल पीठ के समक्ष अनूप मिश्रा की ओर से एक हलफनामा पेश किया गया। जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 9 दिसंबर 2012 को ग्वालियर कार्निवाल के दौरान चम्बल शो में डकैतों का किसी तरह से महिमामंडन नहीं किया और ना ही इस बारे में अपनी ओर से कोई विज्ञापन शहर में चस्पा कराया। श्री मिश्रा पर अवमानना की कार्यवाही की मांग करने वाले याची व अधिवक्ता अवधेश भदौरिया ने पिछले साल यह मामला दायर किया था।
आंकलित खपत के नाम पर बसूली
डबरा। बिजली कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं से मनमाने ढंग से आंकलित खपत के नाम पर बिजली के बिल बसूले जाते हैं। मीटर लगे होने के बाद भी आंकलित खपत लगाई जाती है। इस मुद्दे पर अधिकारियों से कहने पर कोई सुनवाई नहीं होती। मीटर खराब होने या रीडिंग न लेने पर आंकलित खपत लगाई जा सकती है केवल एक माह हेतु आंकलित खपत लगाने का प्रावधान हैं। मीटर रीडर कई बार मीटर रीडिंग लेने नहीं आ पाते। उसका खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ता है। विद्युत अधिकारियों के यहां रीडिंग सुधरवाने मेले की तरह हमेशा भीड़ लगी रहती है। लोगों का कहना है कि दिल्ली की तरह यहां भी बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए।
रंगदारी करते शातिर बदमाश ढेर
ग्वालियर। अम्बाह, मुरैना में मधुपुरी कालौनी में आधा दर्जन मामलों में बांटेड शातिर बदमाश कृष्णा पुत्र रामवीर शर्मा 25 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां रंगदारी करने पहुंचा। उसने रिश्तेदार उमाशंकर को गालियां देना शुरू किया। इस पर उमाशंकर का बेटा सुक्खा छत पर चढ़ गया, उसने हथियार से एक फायर ठोक दिया, जिससे वह बदमाश ढेर हो गया। पुलिस ने सूचना पाकर बदमाश को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। एसडीओपी किशोरसिंह भदौरिया ने बताया कि बदमाश कृष्णा शर्मा की रिश्तेदार के घर पर फायरिंग के दौरान मौत हो गई। फिलहाल आरोपियों का खुलासा नहीं हो पाया है।
मैं जनता का पुजारी: विधायक पिरौनिया
ग्वालियर। भांडेर क्षेत्र के भाजपा विधायक घनश्याम पिरौनिया ने ग्राम खिरिया कांडोर में सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनता मेरी भगवान हैं। मैं जनता का पुजारी हूं जनता को मुझसे जो उम्मीद हैं, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। खिरिया कांडोर ग्राम में पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत दो सीसी रोड़ करीब 5 लाख की लागत का अलग-अलग जगहों पर भूमि पूजन किया। इसके बाद ग्राम चंदोल में 3 लाख रूपये की सीसी सड़क का पूजन किया। ग्राम परासरी एवं अन्य ग्रामों में ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्यायें हल करने के निर्देश दिये।
सीबीआई ने लिये रतनगढ़ हादसे पर बयान
ग्वालियर। दतिया रतनगढ़ मंदिर हादसे की जांच के सिलसिले में जिला सत्र न्यायालय पहुंचकर याचिकाकर्ता व उनके वकीलों के वयान दर्ज किये। सीबीआई ने घटना से जुड़े सबूत वकीलों से मांगे। डीएसपी व सवइंस्पेक्टर ने राखी शर्मा व एड्वोकेट अवधेश सिंह भदौरिया व उमेश कुमार बौहरे से घटना के बारे में जानकारी ली। अधिवक्ताओं एवं फरियादी ने घटना के बारे में बताया कि जहां 4 से 5 लाख लोग इकट्ठे हों वहां लापरवाही बरतकर सुरक्षा व्यवस्था नहीं रखी गई। कुछ लोग गायब हुये थे, उनके शव नदी में फैंके गये, उल्लेखनीय है कि एक भाजपा नेता को दर्शन कराने के लिये, रास्ता खाली कराने के लिये, पुलिस ने अफवाह फैलाकर लाठी चार्ज किया।
हमें तो ढाई करोड़ का पता है बांकी भाई साहब जाने
ग्वालियर। चिटफंडी धंधे में गिरफ्तार बालकिशन, शिवराम, बनवारीलाल लोधी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गरिमा रियल स्टेट में पैसा दुगुना करने का लालच देकर लोगों से कुछ ही माह में ढाई करोड़ रूपया कमा लिया। बांकी हिसाब किताब बनवारीलाल कुशवाह भाई साहब विधायक धौलपुर राजस्थान देखते हैं, चिटफंडियों ने पुलिस को बताया कि धौलपुर से बसपा सीट पर चुनाव लड़ने में बनवारीलाल ने मौटा पैसा खर्च किया है। पुलिस के अनुसार बनवारी लाल अभी फरार है। राजस्थान म.प्र. और छत्तीसगढ़ की पुलिस उसे तलाश रही है।
संस्कार भारती ने किया 90 लोगों को सम्मानित
ग्वालियर। संस्कार भारती ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रतिभावान लोगों को नारियल और माला तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्कार भारती के संस्थापक योगेश जी बाबा द्वारा संस्कार भारती की स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव भी मनाया। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न लोगों को संस्था द्वारा गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। फोटो जर्नलिस्ट छोटू उर्फ राजेश जायसवाल को तथा अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। डबरा के श्याम सोनी एवं अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।