भोपाल। राज्यसभा के दि्ववार्षिक चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से रिक्त हो रही तीन में एक सीट के लिए मंगलवार को यहां नामांकन दाखिले के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा में प्रमुख सचिव राजकुमार पाण्डे के समक्ष अपना पर्चा प्रस्तुत किया।
कांग्रेस ने कल ही मध्यप्रदेश से एक सीट के लिए सिंह को टिकट देने का ऐलान किया था। वह कल रात विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे और आज यहां विधानसभा पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनके साथ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे, उनके पुत्र विधायक जयवर्धन सिंह, पार्टी के कई विधायक एवं बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
इससे पहले सिंह अपने विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) पहुंचे और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने राज्यसभा के लिए उन्हें नामांकित करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए मध्यप्रदेश से रिक्त हो रही तीन सीटों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों प्रभात झा एवं सत्यनारायण जटिया कल ही अपना पर्चा भर चुके हैं। विधायकों की संख्या मान से इन तीन सीटों में से दो भाजपा और एक कांग्रेस के पक्ष में जाना है। विधानसभा में भाजपा के 165 और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 58 विधायक हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आज जनवरी है, जबकि कल 29 जनवरी को नामांकन पर्चे की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सात फरवरी को आवश्यक होने पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना होगी। (भाषा)