ग्वालियर समाचार: जिला प्रशासन पर हाईकोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

ग्वालियर। फोरलेन सड़क निर्माण के लिये सिरौल में निजी जमींन की बाउंड्री को गैर कानूनी तरीके से तोड़ने के एक मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को आदेश दिया कि वह प्रभावित पक्ष को एक लाख रूपये बतौर हर्जाना प्रदान करे, इसके साथ ही 5 हजार रूपये मुकदमे का खर्च भी देना होगा।

जस्टिस एसके गंगेल और जस्टिस डीके पालीवाल की युगल पीठ ने अधिवक्ता राजू शर्मा और डाॅ0 राखी शर्मा की ओर से दायर रिट याचिका पर यह आदेश दिया है। वर्ष 2013 में एक मार्च को नगर निगम लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सड़क चैड़ीकरण के लिये तमाम निर्माण को अतिक्रमण और अवैध मानते हुये धराशायी कर दिया।

अधिवक्ता राजू शर्मा के मुताबिक 4 माह पूर्व उन्होंने जिला प्रशासन को रिजप्रिजेंटेशन देकर जमींन के स्वामित्व के कागजात दिखाये थे। बाबजूद इसके प्रशासन ने म.प्र. रैवेन्यु कोड के तहत विहित प्रक्रिया का पालन किये बिना ही बाउंड्रीबाल को तोड़ दिया। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि कानून से ऊपर नही हैं प्रशासन। तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट और म.प्र. हाईकोर्ट के पूर्व के आदेशों के विपरीत की गई है। यदि बाउंड्री सरकारी जमींन पर थी तो पहले तहसीलदार से जांच कराते हुये, जमींन का स्वामित्व तय करना था। कोर्ट ने यह भी आदेश में स्पष्ट किया है कि याची पक्ष चाहे तो वह सड़क निर्माण के लिये ली गई जमींन के सम्पूर्ण मुआवजे के लिये जिला न्यायालय में दीवानी मुकदमा दायर कर मुआवजे की मांग के लिये स्वतंत्र है।

पहली बार सिंधिया घराने ने किया ग्वालियर में ध्वजारोहण

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस समारोह पर जिले में मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्य अतिथि सिंधिया ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व कारगिल शहीदों के परिजनों को शाॅल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर जिलाधीश पी नरहरि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मोतीमहल में संभागीय कमिश्नर केके खरे ने कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर पी नरहरि ने ध्वजारोहण किया। जनसम्पर्क विभाग में संयुक्त संचालक एच.एल. चैधरी ने ध्वजारोहण किया।

ग्वालियर विकास समिति ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

ग्वालियर। ग्वालियर विकास समिति ने म.प्र. चेम्बर आॅफ काॅमर्स में आयोजित 36वें प्रतिभा सम्मान समारोह में चेम्बर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, राजा मानसिंह तोमर, संगीत वि.वि. की कुलपति प्रो. स्वतंत्र शर्मा, एसपी लोकायुक्त संतोष सिंह गौर, एसबीआई के एजीएम किशोर गजपाल, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, गणित विशेषज्ञ डाॅ0 ओपी मिश्रा, जनसम्पर्क संयुक्त संचालक एच.एल. चैधरी, पत्रकार राजेन्द्र तलेगांवकर, व्यवसायी केके अग्रवाल, डीन जीआरएमसी, डाॅ0 जीएस पटेल, मराठी लेखिका डाॅ0 उमा कम्पू वाले आदि प्रतिभाओं का नारियल एवं शाॅल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य, अध्यक्षता अनूप शाह, विधायक नारायण सिंह कुशवाह, जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एग्रीकल्चर विवि के कुलपति डाॅ0 एके सिंह तथा बीआईएमएस के सुनील राठौर, महासचिव ग्वाविस, मनमोहन घायल, मोहन बाधवानी, द्वारिका हुकवानी, प्रवीण चंदानी एवं अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित थे। राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उनका उत्साह वर्धन होता है। लोकायुक्त एसपी संतोष सिंह गौर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने के लिये आगे आने वालों की बजह से मेरा सम्मान हुआ है। असली हकदार भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने वाले हैं। समिति के संचालकों को ऐसे कार्यक्रम करते रहने को कहा। जीवाजी विवि की कुलपति डाॅ0 संगीता शुक्ला ने इस कार्यक्रम को प्रेरणा देेने वाला बताया। अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

मुख्यमंत्री के आश्वासन से व्यापारियों को राहत

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के म.प्र. के व्यापारियों को निश्चिंत होकर किसानों के उत्पाद खरीदने पर कार्यवाही न होने पर आश्वासन देने से व्यापारियों को राहत है, इससे पूर्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही के डर से किसानों से मौसम के कारण अमानक उत्पाद की खरीदी बंद न करने को भी सीएम ने व्यापारियों से कहा। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि अधिनियम के अव्यवहारिक प्रावधानों से किसानों तथा व्यापारियों को हो रही दिक्कत का स्थाई समाधान निकाला जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन के नेतृत्व में व्यापारी सीएम से मिलने गये थे। इस पर मंडियों की हड़ताल स्थगत कर दी गई।

शान से फहराया तिरंगा

डबरा। स्टेडियम ग्राउंड में देश की शान तिरंगा धूमधाम से फहराया गया, इस अवसर पर जनपद अध्यक्षा श्रीमती कमलेश गुर्जर ने ध्वजारोहण किया, इसी के पश्चात मुख्य अतिथि एवं तहसीलदार उमेश कौरव द्वारा एनसीसी परेड पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया। कई स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेंडि़या, स्थानीय इंका विधायक इमरती देवी सुमन एवं जनपद अध्यक्षा श्रीमती गुर्जर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत बच्चों को सील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सीएमओर अनिल दुबे, टीआई जितेन्द्र नगाइच, उपजेल जेलर सुमित शर्मा, पार्षद महाराजसिंह राजौरिया, सुनील शिवहरे तथा अन्य पार्षद एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका पर अध्यक्षा श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेंडि़या द्वारा झंडा बंधन किया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर रेल पथ निरीक्षक, एसडीओपी कार्यालय पर केके दीक्षित एसडीओपी, थाना डबरा में टीआई जितेन्द्र नगाइच ने ध्वजारोहण किया। अन्य संस्थाओं में भी प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया।
टेकनपुर में भी फहराया तिरंगा - सीमा सुरक्षाबल अकादमी के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के उप निर्देशक संतोष मेहरा भापुसे, महानिरीक्षक ने अजय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परेड स्थल पर ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली। डीजी, बीएसएफ सुभाष जोशी, डायरेक्टर अकादमी केके शर्मा की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई व सीमा सुरक्षा बल द्वारा नक्सलवाद व 1971 युद्ध, तथा अन्य कार्यों में किए गए कार्यों को बताया गया। कमांडेंट राजेश शर्मा ने काव्य पाठ किया।

सराफा बाजार में फायर, दहशत में भगदड़

डबरा। पुरानी रंजिश के आधार पर बाजार में दो पक्षों दोपहर 2 बजे के करीब आमने-सामने होने पर गिर्राज पैलेस रोड़ पर कट्टे तलवारों से लैस दोनों गुटों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पाकर नगर निरीक्षक जितेन्द्र नगाइच पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब तक हथियार लहराते दोनों गुट भाग चुके थे। पुलिस ने एक पक्ष के हेमंत सैन पुत्र संतोष सैन पुलिसकर्मी का पुत्र, की शिकायत पर बल्लू सरदार, सतनाम, गोल्डी, बूटा, माना, जसविन्दर, रणजीत, हिन्दा सरदार पर बलवा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष के जसविन्दर पुत्र मनमोहन सिंह की रिपोर्ट पर हेमंत सैन और उसके भाई भूपेन्द्र सैन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों के एक-एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध कट्टों एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। टीआई नगाइच ने बताया कि ग्राम लिधौरा में भी दो दिन पूर्व किसी बात पर विवाद हुआ था, इसके बाद सराफा में आमने-सामने पड़ने पर दोनों पक्ष भिड़ गये। सराफा बाजार में उपस्थित पुलिसकर्मी घटना के समय गायब थे।

चिटफंडी पत्नी सहित गिरफ्तार

ग्वालियर। गैर बैंकिंग कम्पनी परिवार डेयरी एण्ड एलाइड के तीन साल से फरार चिटफंडी संचालक राकेश नरवरिया व उसकी पत्नी गिरिजा नरवरिया को क्राइमब्रांच ने सिटीसेंटर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से गिरिजा को जेल भेज दिया गया और राकेश को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को दे दिया। दोनों पर 2-2 हजार का इनाम था, म.प्र. कारोबार बंद कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बैंगलोर में काम फैला लिया था। आरोपियों के खाते में पुलिस ने अब तक 55 करोड़ रूपये होने का हिसाब लगाया है। 

डीआईजी पंजीयन ने एसोटेक कं. से चार करोड़ बसूली के दिये आदेश

ग्वालियर। एसोटेक सीपी इन्फ्रास्टेक्चर और एसोटेक प्रायवेट लिमिटेड द्वारा फ्लेट और अपार्टमेंट की बिक्री में मुद्रांक शुल्क करीब 4 करोड़ डकारने का खुलासा हुआ है। पंजीयन विभाग ने दोनों कम्पनियों से 4 करोड़ से अधिक की राशि बसूलने के आदेश जारी किये हैं। 2012 में बिंडसरहिल टाउनशिप में 198 फ्लेट आदि का निर्माण कराया अनुबंध 125 करोड़ के थे। तीन फीसदी मुद्रांक शुल्क विभाग को मिलना था। जो नहीं दिया गया। उप पंजीयन महानिरीक्षक राजीव जैन ने वाणिज्यकर द्वारा मारे गये छापे में जप्त कागजों के आधार पर उक्त राशि बसूलने के आदेश दिये हैं व कम्पनी के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। छापे में एक करोड़ रूपये नगद व वाणिज्यकर का साढ़े नौ करोड़ का कर अपबंचन वाणिज्यकर का भी मिला था, जिसकी कार्यवाही सहायक आयुक्त ग्वालियर वाणिज्यकर द्वारा की जा रही है।

नकली रेलवे टिकट बेचते पकड़ी महिला क्लर्क दस माह बाद बर्खास्त

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के प्लेट फाॅर्म नं. 1 के बुकिंग कार्यालय में 3 मार्च 2013 को नकली टिकिट बेचते पकड़ी गई, क्लर्क पूजा शर्मा को मंडल मुख्यालय ने रेलवे की सेवा से 10 महीने बाद निर्णय लेकर हटा दिया। वह झांसी से नकली टिकिट लेकर ग्वालियर में बुकिंग खिड़की से बकायदा बेचती थी। उसका भाई रेलवे वर्कशाॅप झांसी में कार्यरत था वो भी छुट्टी लेकर गायब है। जनसम्पर्क अधिकारी रविप्रकाश ने पूजा को नौकरी से हटाये जाने की पुष्टि की है।

जमींन विवाद पर पुत्र ने पिता को मारी गोली

डबरा। बेलगढ़ा थाना अंतर्गत कांक्षा की पुलिया के पास रहने वाले एक युवक सनमानसिंह ने जमींन के विवाद को लेकर अपने पिता महाराजसिंह बघेल 60 वर्ष पर विवाद के बाद कट्टे से फायर कर दिया। महाराजसिंह को छर्रे लगने से घायल होने पर अस्पताल लाया गया। जहां पिता की शिकायत पर पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

पहले दो सुरक्षा फिर करेंगे कारोबार

ग्वालियर। संजय काॅम्पलेक्स में कार एसेसरीज बेचने वाले छुन्ना पुत्र उल्फतराम शिवहरे की दुकान में कार में सामान डलवाने पर हुये विवाद में मराठा बोर्डिंग के दो दर्जन छात्रों ने दुकानदार को सड़क पर पटककर बुरी तरह मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर 20 हजार रूपये लूट ले गये। एक छात्र शिवा परमार को दुकानदारों ने एकत्रित होकर घटना स्थल से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जो सिथौली स्थित काॅलेज का छात्र बताया जाता है। संजय काॅम्पलेक्स के दुकानदारों ने रोज-रोज मारपीट और फ्री में सामान देने की घटनाओं से तंग आकर दुकानें बंद रखकर छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, दुकानदारों का कहना था कि पहले सुरक्षा दो तब कारोबार करेंगे। पुलिस अधिकारी टीआई अमरसिंह इन्दरगंज थाना ने दलबल के साथ छात्रावास में दविश दी। छात्र गायब मिले लाठी, हाॅकी कमरों से बरामद की गई हैं।

मानव सेवा से कोई बड़ी सेवा नहीं: लाहौटी

ग्वालियर। पूर्व न्यायाधिपति आरसी लाहौटी ने लकड़खाने पर स्थित समर्पण हैल्थ केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करते हुये कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नही हैं और पीडि़त मानव की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। आज पैसों के अभाव में कई लोगों की मृत्यु हो रही है जो हम सभी के लिये अच्छा नही हैं, संस्था ने पीडि़त मानवता की सेवा के लिये जो संकल्प लिया है वह सराहनीय हैं। संचालकों ने बताया कि 200 रूपये वाला एक्सरा मात्र 60 रू. में एवं ईसीजी से लेकर सभी जांचें आधे से भी कम मूल्यों में कर मानव सेवा समर्पण हैल्थ केयर द्वारा की जायेगी। महापौर समीक्षा गुप्ता, डाॅ0 केके अग्रवाल बीरेन्द्र गंगवाल, जीडी लड्ढा, डाॅ0 पीसी गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया।

बिलौआ में चार क्रेशर सील्ड

डबरा। बिलौआ में लीज समाप्त होने के बाद चालू रहने पर ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश पर चीफ कैमिस्ट पीके शर्मा और नायव तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर हरदौल ग्रेनाईट, विनायक उद्योग, पवन इण्टरप्राइजेज और सद्गुरू ग्रेनाईट को सील्ड कर दिया।

हिन्दू महासभा ने मनाया विश्वासघात दिवस

ग्वालियर। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा गोपेश्वर मंदिर पर विश्वासघात दिवस मनाया गया। महासभा के कार्यकारिणी सदस्य दुर्गसिंह कुशवाह ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को जो संविधान लागू हुआ था, उसमें हिन्दुओं के साथ धोखा किया गया था एक संविधान में हिन्दू और मुसलमानों के साथ अलग-अलग कानून बनाये गये, इस अवसर पर महासभा के मुकेश सिंह, कल्लू कुशवाह, नरेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

11 साल की बच्ची को बंधक बना कराते थे काम, रिहा हुई

ग्वालियर। एक साल से 11 साल की बच्ची को बंधक बनाकर घर का कामकाज करा रहे शिक्षक पुनीत भारद्वाज निवासी खेड़ापति काॅलौनी को चाइल्ड लाइन की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्ची को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया। बच्ची को काम न करने पर प्रताडि़त किया जाता था, उसके हाथ पर जलने के निशान पाये गये। बिहार निवासी 11 वर्षीय सैलू बच्ची के माँ-बाप से सम्पर्क किया जा रहा है।

अब नहीं जागे तो ढह जाएगा तिघरा बांध

ग्वालियर। शहरवासियों की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम से पानी अब धार के रूप में रिसावों से बहने से ढहने का खतरा बढ़ गया है। यदि ऐसा होता है तो नगर के 8 लाख लोग पीने के पानी को परेशान होंगे। रिसाव रोकने दिल्ली भोपाल के विशेषज्ञों की टीम के उपाय कागजों में दब गये हैं, लगातार अनदेखी से कभी भी बांध ढह सकता है तिघरा डैम को सुरक्षित करने के लिये कार्यपालन यंत्री बांध सुरक्षा जल संसाधन विभाग ने 1.33 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। जो कागजों में दौड़ रहा है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!