भोपाल। बोकारो स्टील प्लांट में फर्जी तरीके से भर्तियों के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा देशभर में मंगलवार को जिन नौ शहरों में छापामार कार्रवाई की गई है, उनमें मध्यप्रदेश के भोपाल और उज्जैन भी शामिल हैं। इसी बीच छापे की यह कार्रवाई भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया के निवास पर भी की गई। साथ ही उनका बेटा राजकुमार जटिया भी निशाने पर आ गया है।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा के लिए सोमवार को ही यहां नामांकन दाखिल करने वाले सत्यनारायण जटिया उज्जैन के निवासी हैं और भोपाल में उनका बेटा राजकुमार जटिया रहता है, जो बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी है। जटिया पूर्व केन्द्रीय श्रम मंत्री भी हैं और उज्जैन एवं भोपाल में सीबीआई का यह छापा उन्हीं के घर डाला गया है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने बोकारो स्टील प्लांट एवं सेल के लगभग बीस सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज किए हैं, जिन्होंने फर्जी तरीके से बोकारो स्टील प्लांट में भर्तियां की थीं। इन पर आरोप है कि नौकरी दिलाने के लिए अभ्यर्थियों के पक्ष में कार्रवाई की गई थी।
सीबीआई ने आज जिस समय भोपाल में राजकुमार के घर पर छापामार कार्रवाई की, तब वहां भाजपा नेता एवं राज्यसभा के लिए नामित प्रत्याशी जटिया भी थे। वे हड़बड़ाहट में तत्काल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और वहां मौजूद मीडिया से बातचीत किए बिना लगभग दौड़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के कक्ष में चले गए।
प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में तोमर एवं संगठन महामंत्री अरविंद तोमर से लगभग आधा घंटे की चर्चा के बाद तोमर के साथ बाहर निकले जटिया ने कहा कि उनके बेटे की नियुक्ति को लेकर जो आरोप लगे हैं, वे सब गलत हैं। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की नियुक्ति पूरे नियम और कायदे के अनुसार हुई है तथा यह मामला जिस कालखण्ड का बताया जा रहा है, तब न तो वे केन्द्र में श्रममंत्री थे और न ही राजग की सरकार थी।
राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के अगले ही दिन सीबीआई छापे की ‘टाइमिंग’ को लेकर पूछने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद तोमर ने आरोप लगाया कि पार्टी को बदनाम करने के लिए केन्द्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने विरोधियों को बदनाम करने और झूठा फंसाने के लिए सीबीआई के दुरुपयोग का यह कोई पहला मामला नहीं है। दूसरी ओर, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सब जानते हैं कि सीबीआई छापे की तैयारी कोई एक दिन में नहीं करती है। ये तो जटिया के पाप हैं, जो सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कहना कि जटिया के नामांकन भरने के दूसरे ही दिन छापे की कार्रवाई करना उन्हें (जटिया) अथवा भाजपा को बदनाम करने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग है, तो यह भ्रामक आरोप है। (भाषा)