भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं संवेदनशील केंद्रों पर कैमरों की निगरानी में होंगी। माशिमं द्वारा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है। मंडल इस बार संवेदनशील केंद्रों पर नकल रोकने को लेकर चौकस है और निष्पक्ष परीक्षाएं आयोजित करने के लिहाज से नई योजनाएं बनाई जा रही हैं।
इसके लिए समन्वय संस्था के प्राचार्यों से लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, साथ ही कलेटरों को भी पत्र लिखा गया है कि उन केंद्रों की रिपोर्ट भेजी जाए, जहां पर नकल की संभावनाएं हैं। मंडल का कहना है कि ऐसे केंद्रों की सूची मिलने के बाद परीक्षाओं के पहले ही दिन से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। ऐसे केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। ऐसे लोगों का भी पता लगाया जाएगा, जो नकल को बढ़ावा दे रहे हैं।
300 से अधिक संवेदनशील केंद्र
बार करीब 300 केंद्र संवेदन एवं अतिसंवेदनशील केंद्र हो सकते हैं, कितने केंद्रों पर सामूहिक नकल की संभावना बनती है। ऐसे केंद्रों की रिपोर्ट मंगवाकर वीडियोग्राफी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन सभी केन्द्रों पर प्रतिदिन वीडियो तैयार कराकर तस्वीरें देखी जाएगी और गड़बड़ियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। यह पहले ही तय किया गया है कि नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं, जिससे परीक्षा सहीं ढंग से आयोजित की जा सकें।
परीक्षाएं एक मार्च से....
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं, इन परीक्षाओं में 18.43 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की जा चुकी है, इसके बाद मंडल का सारा ध्यान केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की सूची पर है।
उड़नदस्तों पर भी रहेगी नजर
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं निष्पक्ष ढंग से हों इसके लिए कलेक्टर द्वारा उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। दस्तों में जितने भी कर्मचारियों की तैनाती होगी, उन सभी के मोबाइल पर भी नजर रखी जाएगी। पिछली बार उड़नदस्ते में शामिल सदस्यों को मोबाइल की अनुमति नहीं दी गई थी।
लगातार संवाद करेगा मंडल
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर मंडल कलेक्टरों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मंडल जिलाधिकारियों से संवाद प्रक्रिया पर बल दे रहा है। परीक्षाओं की तिथि को नजदीक देखते हुए मंडल सचित पुष्पलता सिंह द्वारा कामकाज को लेकर निरीक्षण भी किया जा रहा है।
केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों के मांगे नाम
मंडल ने सभी जिला कलेक्टरों से केंद्राध्यक्षों, सहायक केंद्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों के नाम मांगे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के माध्यम से इनकी नियुक्ति की जाती है। इसके बाद सूची का अनुमोदन हर जिले के कलेक्टर को करना होता है। माशिमं की सचिव पुष्पलता सिंह ने सभी कलेक्टरों से यह कार्य 15 फरवरी तक करने की बात आदेश में कही है। इसके बाद उनकी तैनाती फरवरी के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी।