भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने यहां अपने वाररूम का शुभारंभ कर दिया। इसके इंचार्ज के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन इतना तय कर दिया गया है कि अब पीसीसी को एक नियमित आफिस की तरह चलाया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव इस बार पीसीसी से ही लोकसभा चुनाव का संचालन कराएंगे। यहां उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जितनी भी समितियां बनी थी, उन्होंने अपने वॉर रूम पीसीसी के बाहर अपने बंगलों से चलाए थे।
मीडिया समिति का काम प्रेमचंद गुड्डू ने रिवेरा से, प्रबंधन का कार्य अरुण यादव ने अपने बंगले से, अजय सिंह ने आरोप पत्र समिति का काम बंगले से, चुनाव अभियान से जुड़ा काम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से और सुरेश पचौरी भी पीसीसी के बाहर ही अपना कार्य करते रहे। इस बार सारी व्यवस्था पीसीसी से होगी। यादव का कहना है कि वे खुद इस बार तीसरी मंजिल की बजाए ग्राउंड फ्लोर पर बैठेंगे। इसके अलावा पीसीसी में एक रिसेप्शन भी बनाया जाएगा।
कोर ग्रुप की बैठक अगले सप्ताह
प्रदेश कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक अगले सप्ताह 28-29 जनवरी को भोपाल में प्रस्तावित है। इसमें केंद्रीय मंत्री कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अन्य दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना है।