भोपाल। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी सहित चार अधिकारी की नई पद-स्थापना की है। श्री उमेश कुमार सिंह उप सचिव वन विभाग को पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के विशेष सहायक के पद पर पदस्थ किया गया है।
श्री आर.आर. वामनकर अपर कलेक्टर को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का विशेष सहायक बनाया गया है।
श्री नितिन नांदगाँवकर अपर संचालक वित्त विभाग को वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, जल संसाधन मंत्री के विशेष सहायक के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री शिवेन्द्र सिंह अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण उपसंभाग नरसिंहगढ़ को अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण उप संभाग क्रमांक-1 विदिशा में पदस्थ किया गया है।