हमारी नौकरियां कहां गायब हो गईं सीएम साहब

0
भोपाल। संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 भर्ती में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तमाम प्रक्रियाओं के बाद भी नौकरी में नहीं लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पद खाली नहीं है। प्रतीक्षार्थियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुला खत लिखकर पूछा है कि हमने परीक्षाएं पास की हैं, सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लीं हैं फिर हमारी नौकरियां कहां गायब हो गईं। वो किसे दे दीं गईं।

हम इस खुले खत को यथावत प्रकाशित कर रहे हैं। आप भी पढ़िए क्या निवेदन किया जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से:-

प्रति,
श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय,
म.प्र. शासन भोपाल

विषय- संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 45 प्रतिशत स्नातक के साथ बी.एड. अभ्याथिर्यो को नवीन पदों में वृद्धि कर आनलाईन च्वाइस फिलिंग से अति शीघ्र भर्ती करने के संबंध में।

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 की भर्ती प्रक्रिया में नियमानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्रथम चरण की भर्ती प्रक्रिया से गलत नियम का हवाला देकर मेरिट में लेने के बावजूद बाहर कर दिया गया था किन्तु दूसरे चरण की प्रक्रिया में 45 प्रतिशत वालों का सत्यापन तो किया गया किन्तु च्वाइस फिलिंग नहीं करवायी गयी।

अब जब म.प्र. शासन ने गलती सुधारते हुये दूसरे चरण की भर्ती क्रिया में वर्ग-3 वालों की चयन प्रक्रिया है लेकिन वर्ग-2 वालों ओबीसी पिछडे वर्ग के पद न होने का हवाला देकर बाहर कर दिया।

श्रीमान् जी से विगत वर्ष आपकी केबिनेट ने हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के उन्नयन में नवीन 12,600 पदों को वर्ग-1 व वर्ग-2 के लिये सीधी भर्ती के लिये मंजूर किये थे।

किन्तु लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा कोई भी पदों में वृद्धि नहीं की गयी उनका कहना है कि शिक्षा विभाग ;मंत्रालयद्ध का आदेश मिलने के बाद ज्वाइस फिलिंग करवायी जा सकती है, जब 6 माह पूर्व शिवराज केबिनेट में वर्ग-1 व वर्ग-2 के 12600 पदों की सीधी भर्ती के लिये मंजूरी मिल गयी थी तो अब तक पदों में वृद्धि क्यों नहीं की गयी।

अब श्रीमान् जी से नम्र निवेदन है कि हम लोगों के साथ पूर्व में हुये अन्याय को न्याय में बदलकर 45 प्रतिशत बी.एड. और डी.एड. वर्ग-2 एवं वर्ग-3 वालों की नवीन पदांे में वृद्धि कर आनलाईन ज्वाईस फिलिंग भर्ती करवाने का कष्ट करें।

हम सभी आपके आभारी रहेगे
अभ्यार्थी-
1- रामेश्वर रजक 9584958374 टीकमगढ़
2- राजू शर्मा 7566893493 छतरपुर
3- फिरोज खां 9806852426 टीकमगढ़
4- बलवीर 9039065102 मुरैना
5- सुनील तिवारी 8516820223 टीकमगढ़
6- महेश प्रजापति 9024586140
7- देवेन्द्र सेन 7820821303

मा्ननीय शिक्षा मंत्री के भोपाल से बाहर होने के कारण 20.01.2014 को भोपाल जाने का कार्यक्रम निरस्त किया गया अगली तारीख 27.01.2014 संपर्क में रहे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!