भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज प्रोफेसर कालोनी स्थित प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में आसन्न राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए प्रत्याषी चयन एवं लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने की।
उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए 5-6 नामों पर चर्चा की गयी तथा पैनल तैयार कर सहमति से इसे केन्द्रीय चुनाव समिति के समक्ष विचारार्थ अग्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रदेश की 29 सीटों के लिए प्रत्याषियों के चयन पर विचार विमर्ष किया गया। लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्येक सीट पर 1 से 2 नामों पर मंथन हुआ और पैनल बनाए गए।
उन्होंने बताया कि चर्चा उपरांत सूचीबद्ध पैनल केन्द्रीय समिति के विचार हेतु भेजने पर सहमति बनी और इस कार्य के लिए प्रदेष संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन को समिति ने अधिकृत किया। श्री अरविन्द मेनन पैनल बद्ध सूचियां लेकर दिल्ली जायेंगे, जिसे बाद में केन्द्रीय चुनाव समिति अंतिम रूप देगी।
प्रदेष चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद श्री कैलाष जोषी, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान, प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेष संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन, वरिष्ठ नेता डाॅ. सत्यनारायण जटिया, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री भूपेन्द्र सिंह, डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया, श्री राजेन्द्र शुक्ल और श्रीमती लता वानखेड़े ने चर्चा में भाग लिया।