अध्यापकों का वेतन आवंटन जारी

मण्डला। शुक्रवार को सहायक आयुक्त कार्यालय में सभी कर्मचारी संगठनों की जिलास्तरीय विभागीय परामर्षदात्री की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सहायक आयुक्त डाॅ. सन्तोष शुक्ला ने बताया कि आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले के अध्यापक संविदा शिक्षक व अतिथियों के लिये 43 करोड़ का आवंटन जारी किया है।

सहायक आयुक्त ने सभी डी.डी.ओ. को निर्देषित किया है कि वे तत्काल वेतन भुगतान सुनिष्चित करें। राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने आवंटन जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि यद्यपि आवंटन 1 करोड़ कम प्राप्त हुआ है फिर भी इससे अध्यापकों का रूका  अधिकत्तम वेतन भुगतान हो सकेगा।

सभी डी.डी.ओं. मार्च माह तक का आवंटन मांग पत्र के द्वारा प्राप्त करें। परामर्षदात्री की बैठक में राज्य अध्यापक संघ ने पदोन्नत अध्यापकों को पदस्थापना आदेष जारी करने की मांग की है। साथ ही संकुल में लिपिक स्टाफ एवं कम से कम 1-1 कम्प्यूटर की मंाग की। अध्यापकों का 3 माह से रूका वेतन बी.ई.ओ. के माध्यम से कराने की मांग की गई। आवंटन बी.ई.ओ. को ही जारी किया जा रहा है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!