भोपाल। मुख्यमंत्री ने अपनी 100दिनी कार्ययोजना में एईओ की भर्ती को भी शामिल किया है परंतु 30 दिन बीत जाने के बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया में कोई नया अपडेट नहीं आया है। आवेदक अभी भी इंतजार में ही हैं।
मध्यप्रदेश में इस प्रकार की सरकारी नौकरियां समस्या बन गईं हैं जिनमें आधी प्रक्रिया के बाद गतिविधियां रोक दी जातीं हैं और फिर नियुक्तियों को लटकाया जाता है। यह मामला किसी बड़े नौकरी घोटाले की बू दे रहा है।
यह मामला जब खुलेगा तब खुलेगा, फिलहाल पढ़िए एक एईओ आवेदक का मुख्यमंत्री महोदय के नाम खुलाखत:—
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
म प्र शासन भोपाल
विषय - ए ई ओ की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वावत
माननीय से निवेदन है कि ए ई ओ की तीसरी सत्यापन सूची जारी होने के बाद विगत चार माह से प्रक्रिया बंद पड़ी है, श्रीमान द्वारा बनायी गई 100 दिवसीय कार्य योजना में इसे सबसे ऊपर लिया गया है लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में कोई गति नहीं आई है और न ही आवेदको के पास कोई सूचना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस रुकी हुई प्रक्रिया को यथाश्रीघ्र शुरू करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे
अरविन्द सिंह तोमर
सेवढा दतिया
९८९३५८७५७३
