धनु 2014 राशिफल

0
यह फलादेश लग्न आधारित है। परम शुभ कहलाने वाले बृहस्पति की यह पहली  अग्नितत्व द्विस्वभाव राशी है . इसमें मूल पूर्वाषाढ़ उत्तराषाढ़ा नक्षत्र आते हैं . ये जातक घमंडी , अहंकारी , स्पष्टवादी धार्मिक कानून का सम्मान करने वाले होते हैं . इनको काननों , धर्म आदि में अच्छी सफलता मिलती है .

परिवार 2014
साल की शुरुआत से ही तनाव बना रहेगा . दिमाग को शांत रखना उत्तम रहेगा .इस वर्ष नए मित्र यात्रा मनोरंजन आदि का योग है अतः आनंद लीजिये . साल भर शनि गुरु के ही नक्षत्र मंन रहेंगे अतः गुरु का फल देंगे .

स्वास्थय 2014
आपको इस वर्ष नसों में समस्या , आलस , काम को टालने की प्रवृत्ति , रहेगी . मस्तिष्क में उलझन चलती रहेगी . जांघें और निचला पैर समस्या देगा .शरीर में अम्लता बढ़ जायेगी .बेकार की यात्रा को न ही करें तो अच्छा रहेगा .

प्रेम रोमांस 2014
आपको अपने संबंधों को संभल कर रखना होगा .आपके सम्बन्ध अचानक समाप्त भी हो सकते हैं .किसी दुसरे धर्म के जातक आपके जीवन में आ सकते हैं .विवाहित लोगों के लिए साल भर सुखद है .धोके से बचिए.

कर्म क्षेत्र 2014
इस सन्दर्भ में यह वर्ष अति शुभ है . आपके प्रयासों से आपका लक्ष्य हासिल होगा .काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी हो सकती है .व्यापारी लोगों को भी साल भर अच्छा समय रहेगा .आपको बस इतना ध्यान रखना है की चीज़ों को नियत समय पर पूरा करें उनको टालें नहीं.

आर्थिक स्थिति 2014
साल भर धन की स्थिति अछि बनी रहेगी .आपको कई स्त्रोतों से आय होगी .आपको इस वर्ष पैत्रक संपत्ति भी मिल सकती है .आपको यात्रा से भी लाभार्जन होगा .नोवेबेर तक का समय अच्छा है.

शिक्षा 2014
शिक्षा भी इस वर्ष सुखद रहेगी . तकनीक , अनुसंधान आदि के क्षेत्र में सफलता है .आपको इस वर्ष उन्नति और नाम दोनों के योग हैं .आपको विदेश में शिक्षा के भी योग हैं .परिवार को आप पर हर्ष होगा.

संक्षिप्त परिचय:
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com  पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।

ऐसे कई योग है जो की होते ही नहीं है किन्तु आम जनता को इनके नाम पर मूर्ख बना कर धन वसूल लिया जाता है.  आजकल के युग में जिसे देखिये वोह उपायों के पीछे भाग रहा है किन्तु उपाय सभी पर कारगर नहीं होते, उपायों में रत्न, हवन , जाप का बड़ा महत्त्व है किन्तु उस से भी बड़ा महत्त्व ध्येय का होता है. गलत कामों के कोई उपाय नहीं होते. उपाय से आपको फायदा होगा की नहीं यह भी आपकी कुंडली में प्रदर्शित हो जाता है .

ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!