भोपाल। 2014 भोपाल और इंदौर में रहने वाले इंटरनेट प्रेमियों के लिए खास तोहफा लेकर आया है। अब तक जो लोग 3जी की स्पीड में इंटरनेट का मजा ले रहे थे अगले 100 दिन के अंदर उन्हें 4जी की स्पीड मिलने लगेगी।
इसके साथ ही भोपाल और इंदौर को भारत की डिजिटल सिटी के रूप में पहचाना जाने लगेगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के दौनों बड़े शहरों में 4जी नेटवर्क लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
इस बड़ी खबर की घोषणा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान की। इसे एक ई-क्रांति की संज्ञा देते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "इंदौर और भोपाल जल्द ही डिजिटल शहर हो जाएंगे। कई सारी आईटी कंपनियां मध्यप्रदेश आ रही हैं और इंदौर भी एक बड़ा एजुकेशन हब बनकर उभर रहा है। आईटी कंपनियों के विकास के लिए हमे तीव्र स्पीड इंटरनेट सेवा की जरूरत थी इसलिए सरकार ने तय किया है कि हम 100 दिन के भीतर मध्यप्रदेश में 4जी सेवा उपलब्ध करा देंगे।"
कैलाश ने आगे कहा कि, अगर वे इस सुविधा को 100 दिन में नहीं पूरा कर सकते तो 125 या 150 दिन में पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में पहले से ही कुछ सेवा प्रदाताओं की ओर से 3जी की सुविधा दी जा रही है मगर उपभोक्ताओं में कनेक्टिविटी और स्लो स्पीड की शिकायत लगातार बनी रहती है। ऎसे में राज्य के दो बड़े शहरों में 4जी सेवा को लॉन्च करना मध्यप्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी।