संविदा शिक्षक भर्ती वर्ग 1 के 4 प्रश्न गलत हैं, उन्हें निरस्त कीजिए

मनीषा सिंह। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान वर्ग 1 में पूछे गए सवालों में से 4 सवाल गलत हैं, इन्हे निरस्त किया जाना चाहिए एवं मूल्यांकन 150 के बजाए 146 से किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया तो सैंकड़ों योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा।

यह मांग करते हुए मनीषा सिंह ने एक खुलाखत भोपाल समाचार को ईमेल किया है। हम मनीषा का यह मेल जैसा का तैसा प्रकाशित कर रहे हैं, आप भी पढ़िए क्या कुछ लिखा है इस ईमेल में:—

सेवा में,
संपादक महोदय
भेापाल समाचार

विषयः- संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 विषय राजनीतिषास्त्र में पास हुए अपात्रों की भर्ती के संबंध में।

मान्यवर,
व्यापमं में हुई संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 एवं तीन की परीक्षाओं का तो घोटाला खोला गया परंतु संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 विषय राजनीतिषास्त्र का घोटाला आज दिनांक तक नहीं खोला जा रहा है। क्या कारण है,जबकि इसमें सरासर प्रश्नों के उत्तर गलत दिये गये थे ।

1) प्रश्न क्र.115- स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है किसने कहा - का सही उत्तर बालगंगाधर तिलक (डी)होता है, परंतु माडल आन्सर में आप्शन (ए ) गोपालकृष्ण गोखले दिया है।

2) प्रश्न क्रं.116- महात्मा गाधी द्वारा अपनाया गया सत्याग्रह का सिद्धान्त:- का सही उत्तर हिंसा को अहिंसा के द्वारा रोकने का हथियार ( डी ) होता है , परंतु माडल आन्सर में आप्शन (बी) लोगों की भागीदारी का तरीका दिया है।

3)प्रश्न क्र.134:-राष्ट्र संघ में सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यों की संख्या- 15(ए)सही है माडल आन्सर के आप्शन में (डी) 10 दिया है।

4)प्रश्न क्र. 135-राष्ट्र संघ की महासभा में सदस्य राष्ट्रों की संख्या है- 193 (डी) सही है, माडल आन्सर के आप्शन में (ए)दिया है।

5)प्रश्न क्र.140 - एक बढि़या प्रशासक के काम के लिए किसका होना आवश्यक है: सही उत्तर (ए) है माडल आन्सर के आप्शन में (बी)पत्रकार दिया गया है।

6) प्रष्न क्र.98-मुख्यमंत्री होता है - सही उत्तर (बी )राज्य का मुखिया है, माडल आन्सर में (ए) सरकार का मुखिया दिया है।

7) प्रष्न क्र.59-  निम्न में से कौन अर्थशास्त्र से जुड़ा है, सही उत्तर एडम स्मिथ है, जबकि (ए ) है, माडल आन्सर में आप्शन(बी ) कार्लमाक्र्स दिया है ।

8) प्रश्न क्र.92:- लोकसभा में मनोनीत सदस्यों की गिनती है प्रश्न पूर्णतः गलत है, निरस्त किये जाने योग्य है, क्योंकि राज्यसभा 12 सदस्यों को मनोनीत करता है, जिसमें दो एंग्लो इंडियन है । लोकसभा नहीं ।
9) प्रश्न क्र.116- माक्र्सवाद के अनुसार इतिहास एक उपज है:- सहीं उत्तर (डी) कोई भी नहीं है, माडल आन्सर में आप्शन (सी )पदार्थ शक्ति दिया है।

10) इसी तरह विश्व में राजतंत्रीय शासन नहीं है। फिर भी उत्तर में यू.के.दिया है

मेरे अनुमान में 150 में 4 प्रश्न निरस्त किये जाने पर 146 से ही प्रतिशत निकाला जाना चाहिए अन्यथा कितने ही परीक्षार्थी एक-दो नंबर से मारे जायेंगें।

भवदीय
कु.मनीषा सिंह
वार्ड नं.02, बिरसिंहपुर पाली
जिला-उमरिया(मप्र)

——————————————
अब देखना यह है कि पाइंट टू पाइंट समझाने के बावजूद व्यापमं के अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई करते हैं या अपनी गलती को छिपाए रखने के लिए चुपचाप बने रहेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!