भोपाल। खबर आ रही है भारत की प्रतिष्ठित रियल स्टेट डवलपर कंपनी PACL Limited मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चिटफंड स्कीम चला रही है। वो यहां के ग्रामीणों को बैंक दर से कहीं ज्यादा ब्याज का लालच देकर पैसा जुटा रही है।
अपराध अनुसंधान विभाग जोन-ग्वालियर के उप पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर जादौन निवासी पुरानी छावनी शिवपुरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग को शिकायती आवेदन पत्र देकर लेख किया गया था कि चिटफंड कंपनी पर्ल्सग्रीन गैर वित्तीय संस्था द्वारा शिवपुरी जिले में अवैध रूप से आम जनता को कई प्रकार के लालच देकर काफी मात्रा में डिपोजिट के रूप में रुपया इकट्ठा किया जा रहा है।
पुलिस ने इस इलाके में एक आमसूचना के माध्यम से लोगों से इस कंपनी की गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी मांगी है।
यदि आपके पास है इस कंपनी के द्वारा चलाई जा रही किसी अवैध स्कीम के बारे में कोई जानकारी तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें या हमें मेल करें। इस विषय में यदि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं तो कृपया स्पष्ट उल्लेख करें। आपका नाम हर हाल में गोपनीय रखा जाएगा।