भोपाल। पश्चिम बंगाल की सिलीगुडी पुलिस ने तीन युवतियों को एक सेक्स रेकेट से मुक्त कराया है। तीनों युवतियां मध्यप्रदेश की रहने वालीं हैं और उन्हें जॉब के लिए वहां ले जाया गया था, बाद में जिस्मफरोशी के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
सिलीगुड़ी डीसीपी ओजी पाल ने बताया कि आर्केस्ट्रा पार्टी के यह दोनों युवक मध्यप्रदेश से तीन युवतियों को संगीत के क्षेत्र में रोजगार के लिए सिलीगुड़ी लेकर आए थे। यहां आने के बाद वे उनपर संगीत के बदले जिस्मफरोशी के लिए दबाव डाल रहे थे। इसी के चलते युवतियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को एनजेपी आउटपोस्ट पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया। पकड़े गये युवकों में एक डुवार्स का क्रांति और दूसरा बेलघरिया का निवासी है। आरोपियों का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में गलत आरोप युवतियों द्वारा लगाया गया है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इन युवतियों को किस होटल से जोड़कर इस प्रकार का धंधा करने पर मजबूर किया जा रहा था। युवतियों को पुलिस उनके घर भेजने की व्यवस्था कर रही है।