इंदौर। युवा महिला क्रिकेटर के यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे एमपीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव और महिला अंडर-19 चयन समिति के संयोजक अल्पेश शाह की तलाश में पुलिस ने आज उनके स्थानीय ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) ओपी त्रिपाठी ने बताया, ‘हम शाह की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है।’ त्रिपाठी ने कहा, ‘शाह मामले की जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। अगर जल्द ही उनका पता नहीं चलता है, तो हम उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर सकते हैं।’
मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के तत्कालीन संयुक्त सचिव शाह पर आरोप है कि उन्होंने 23 सितंबर की शाम स्थानीय होलकर स्टेडियम के प्रशासनिक ब्लॉक स्थित कार्यालय में ‘विशेष आशीर्वाद’ देने के नाम पर युवा महिला क्रिकेटर को बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।
मीडिया के जरिए 27 नवंबर को यह मामला सामने आने के बाद शाह ने अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज किया था। इसके साथ ही, एमपीसीए के संयुक्त सचिव पद से खुद को अलग कर लिया था।
पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर 28 नवंबर को शाह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर आपराधिक बल प्रयोग) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। (भाषा)