mp bulders and dovlopers ने भास्कर के पहले पेज पर जारी किया फर्जी विज्ञापन!

भोपाल। शिकायत मिली है कि दिनांक 14 दिसम्बर 2013 को दैनिक भास्कर के पहले पेज पर प्रकाशित हुआ फुलपेज विज्ञापन गलत है और लोगों को ललचाकर प्रोजेक्ट तक लाने का एक धोखा मात्र है। यह विज्ञापन mp bulders and dovlopers की ओर से जारी किया गया है।

दिनांक 14 दिसम्बर 2014 को दैनिक भास्कर के पहले पेज पर फुलपेज विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। mp bulders and dovlopers की ओर से जारी किए गए इस विज्ञापन में बताया गया है ​कि अयोध्यानगर बाइपास पर एक नया प्रोजेक्ट आ रहा है जिसमें 300 फ्लेट्स बनाए जाएंगे एवं इनकी कीमत 14.51 लाख से शुरू होती है।

इस विज्ञापन को देखने के बाद भोपाल समाचार के एक पाठक ने शिकायत दर्ज कराई है कि 14.51 लाख की कीमत में यहां कोई फ्लेट बेचा नहीं जा रहा है। दिनांक 13 दिसम्बर 2014 को भी ऐसा ही विज्ञापन जारी​ हुआ था परंतु जब वहां पहुंचकर बातचीत की गई तो पता चला कि 14.51 लाख रुपए कीमत वाले सभी फ्लेट बुक हो चुके हैं।

इस मामले में जब भोपाल समाचार ने प्रोजेक्ट विजिट किया तो वहां बताया गया कि 14.51 लाख कीमत वाले फ्लेट्स नहीं मिल पाएंगे। उनकी बुकिंग कल से ही बंद करवा दी गई है।

इस मामले में केवल एक सवाल: जब 14.51 लाख कीमत वाले सभी फ्लेट बिक गए हैं, विक्रय के लिए उपलब्ध ही नहीं हैं तो फिर विज्ञापन में इस कीमत को हाईलाइट करने की जरूरत ही क्या थी, कहीं कम कीमत दिखाकर ग्राहकों को लुभाने और फंसाने की चाल तो नहीं। यदि ऐसा है तो यह उपभोक्ताओं के साथ एक प्रकार का धोखा कहा जाना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!