भोपाल। दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा फर्जीवाडे के आरोपियों को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी आनंद तिवारी ने दिलीप गुप्ता के माध्यम से छह लाख रुपए व्यापमं के सीनियर सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिंद्रा तक पहुंचाकर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जो कि वर्तमान में भोपाल दुग्ध संघ में विपणन पयर्वेक्षक के पद पर कार्यरत था। दूसरे आरोपी विवेक गोस्वामी द्वारा कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना के माध्यम से 3 लाख रुपए देकर परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
कांग्रेस नेता ने उक्त रकम व्यापमं के नितिन मोहिन्द्रा तक पहुंचाई थी। वहीं संजय जोषी आत्मज प्रहलाद जोशी उम्र 23 वर्ष जो मानसरोवर कॉलेज बीडीएस सेकंड ईयर का छात्र है, ने एकाउंटेंट बसंत वर्मा को नम्बर जंपिंग कराने के लिए पैसे दिये थे, इसको लेकर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसी तरह अजय जैन निवासी अलीपुर आष्टा जो शिवराज शर्मा ईव मेडिकल केयर कॉम्पेक्ट को 29 लाख का चेक मिला था, इसके लिए उसको गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस आरक्षक भर्ती प्रकरण में अजय प्रताप सिंह निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया गया है।