भोपाल। इंजीनियरिंग कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के लिए पहले ही आवेदन कर चुके भोपाल के छात्र अब परीक्षा का शहर बदलने की मांग करने लगे हैं।
छात्रों ने तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर परीक्षा का शहर इंदौर के बजाए भोपाल करने का अनुरोध किया है। विभाग, छात्रों का यह पत्र सीबीएसई को भेजने की तैयारी कर रहा है।
राज्य शासन द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश अब जेईई-मेन के माध्यम से कराने के फैसले के बाद सीबीएसई ने प्रदेश के 20 शहरों में केंद्र बनाए हैं। लेकिन इससे पहले ही भोपाल के कई छात्र ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने के लिए इंदौर शहर का चयन कर चुके हैं।
अब जेईई-मेन के पोर्टल पर शहरों के विकल्प में भोपाल को शामिल देख कर केंद्र बदलने की मांग उठ रही है। उधर, संचालक तकनीकी शिक्षा अरुण नाहर का कहना है कि छात्रों की मांग सीबीएसई को भेजी जा रही है। परीक्षा शहर बदलने का निर्णय सीबीएसई को लेना है।