झाबुआ में भी नहीं चला भूरिया का जादू

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के गृह जिले झाबुआ में ही उनका जादू नहीं चला। यहां से बीजेपी के शांतिलाल विलवाल ने जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशियों को यहां करारी शिकस्त झेलना पड़ी। तीन में से एक भी सीट पर उन्हें जीत नसीब नहीं हुई।
झाबुआ से पराजित हुए कांग्रेस प्रत्याशी जेवियर मेड़ा ने तो संकेतों में ही हार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहरा दिया। वे बोले आप खुद ही देख लो पूरी लोकसभा में क्या नतीजे आए हैं। दरअसल इस बार जब तक टिकट घोषित नहीं हुए थे, तब तक जिले में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही थी। टिकट वितरण की हलचल के साथ ही ऐसा घमासान मचा कि पार्टी कई धड़ों में टूट गई। परिणाम अब सामने हैं। कांग्रेस को यहां पांच साल का वनवास भोगना होगा, जबकि एक समय झाबुआ को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था। प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया न तो कार्यकर्ताओं को साध पाए और न ही बगावत को रोक सकें। नतीजतन पार्टी कमजोर हो गई और प्रत्याशी हार का शिकार। यदि सही प्रयास किए जाते तो नतीजे कुछ ओर भी हो सकते थे।

इसलिए हारे
झाबुआ के संदर्भ में बात करें तो यहां पहले जिला कांग्रेस ने अपने ही विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उन्हें टिकट दिए जाने की मुखालफत कर दी। जब तय हो गया कि टिकट नहीं बदला जा रहा है तो फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भतीजी एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव कलावती भूरिया ने दबाव बनाने के लिए अपने समर्थकों के साथ पद से इस्तीफा दे दिया। उम्मीदवार के रूप में जेवियर मेड़ा का नाम घोषित हुआ तो सुश्री भूरिया ने खुली बगावत करते हुए पार्टी ही छोड़ दी। निर्दलीय चुनाव लड़ा और 18 हजार से अधिक मत प्राप्त किए। राणापुर से कांग्रेस नेत्री यशवंत मोहनिया ने भी बागी के रूप में 1425 वोट हासिल किए। सीधे-सीधे ये मत कांग्रेस के थे, जो उन्होंने काट दिए। यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुछ प्रयास करते तो शायद बगावत खत्म हो सकती थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!