भोपाल। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का हारना चौंका देने वाला रहा है। ऐसा माना जा रहा है कालेधन में फंसे कारोबारी सुधीर शर्मा से नजदीकी और राघव की सेक्स सीडी ने यहां असर किया है।
पढ़िए वो तीन कारण, जो शर्मा की हार बने और कांग्रेस की जीत
लक्ष्मीकांत शर्मा-भाजपा इसलिए हारे...
1. एंटी इनकमबेंसी फैक्टर।
2. पंचायती संस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार।
3. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में नरेंद्र मोदी फैक्टर।
गोवर्धनलाल उपाध्याय-कांग्रेस इसलिए जीते-
1. लंबे समय बाद स्थानीय प्रत्याशी का होना।
2. पूर्व विधायक के कार्यकाल का अनुभव होना।
3. क्षेत्र की जनता में मजबूत पकड़ होना।
राकेश दीवान, राजनीतिक विशेषज्ञ