गाड़ी के शीशे उतारकर भोपाल में घूमते रहे शिवराज सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान रविवार को गाड़ी में सवार होकर भोपाल शहर की गलियों में घूमते रहे। शिवराज ने गाड़ी के शीशे उतरकर सड़क पर चलने वाले हर जाने-अनजाने लोगों को हाथ दिखाकर अभिवादन किया।

इस नजारे को देखकर ऐसा लग रहा था मानो मुख्यमंत्री हर व्यक्ति यह कह रहे हों कि आपने हमें अपना आशीर्वाद दिया,दिल से शुक्रिया। भेल से लगी अन्नानगर झुग्गी बस्ती से होकर शिवराज का काफिला जेल रोड से होकर ट्रैफिक थाने से गवर्नर हाउस होते हुए विधानसभा विश्राम गृह की ओर निकल रहा था,लोग गाड़ियों के शोरगुल को सुनकर सहसा खड़े होकर पीछे देखने लगे,तभी गाड़ी का कांच खोले मुख्यमंत्री ने अपने हाथ बाहर निकाले और लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ गए।

लोगों ने भी दूर से ही अवाज लगाकर उन्हें हैट्रिक की बधाई दी। सड़क पर मुख्यमंत्री को लेकर यह नजारा अन्य इलाकों के लोगों ने भी देखा। तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी शिवराज के चेहरे पर विनम्रता और कृतज्ञता का भाव पहले जैसा ही है। दरअसल,शिवराज जिस तरह का व्यवहार रखते हैं,वह राजनीति में मौजूदा वक्त की जरूरत है। जनता की नब्ज को जिसने समझ लिया,वही उनका सिरमौर बन गया,शायद शिव इसे समझ गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!