भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार अद्भुत और अनूठे तरह से सरकार चलाएंगे। उन्होंने प्रदेश के छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी समस्याएं और सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पास भेज सकते हैं। ये शिकायतें वे देखेंगे।
मुख्यमंत्री रविवार को एमएलबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंखों में सपना और मन में संकल्प लेकर आप लोगों के बीच आया हूं। आप लोगों के साथ खड़े होकर सरकार चलाउंगा,पांच साल में प्रदेश को बदल दूंगा।
उन्होंने युवाओं से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उनके मन में तड़प है कि प्रदेश में नामचीन शिक्षण संस्थान नहीं है। ऐसे संस्थानों की स्थापना के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे। मैं इन बच्चों को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूं।
कलेक्टर को बुलाया मंच पर
मुख्यमंत्री ने एमएलबी कॉलेज की प्राचार्य से पूछा कि स्पोर्टस काम्पलेक्स की स्थिति क्या है। प्राचार्य ने कहा, दूसरी अकादमियों के लोग यहां खेलते हैं जिससे निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मंच पर बुलाकर आदेश दिए कि यहां पर जल्दी काम शुरू कराया जाए और कॉलेज में कोई बाहरी तत्व नहीं खेलेगा। कार्यक्रम के तत्काल बाद प्रशासन के अमले ने अकादमियों के नेट हटा दिए।