ग्वालियर। टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान क्षेत्र में एक महिला सुखवती कुशवाह निवासी बड़ागांव, खेरा वार्ड क्र. 10 द्वारा मारपीट गाली गलौज के मामले में ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने आरोपी बनाया है।
आरोपी मनकू, तनय, लच्छू कुशवाह आदि के नाम रिपोर्ट होने पर तहसील कोर्ट से आरोपियों को पेश होेने के लिये नोटिस भेजा गया। आरोपी लच्छू कुशवाह ढाई साल के बेटे मनकू कुशवाह को लेकर तहसीलदार संजय दुबे के सामने पहुंचा कि बिना जांच पड़ताल के पुलिस ने उसके ढाई साल के बेटे पर केस दर्ज कर दिया है। तहसीलदार अचंभित रह गये, ढाई साल का बच्चा कैसे गाली गलौज मारपीट कर सकता है अब महिला के ऊपर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।