ग्वालियर। सांसद ग्वालियर यशोधरा राजे सिंधिया ने संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में महिलाओं व बालिकाओं पर होने वाले एसिड हमलों के संबंध में एक निजी मेम्बर बिल (कानून) पेश किया।
पिछले दिनों लोकसभा स्थगित होने पर इस पर चर्चा नहीं हो पाई। अगले सत्र में चर्चा होगी। सांसद श्रीमती राजे के अनुसार देश में मांग की जा रही है कि एसिड हमले के अपराधियों को दंडित करने के लिये एक पृथक कानून होना चाहिए साथ ही एसिड के विक्रय को नियंत्रित किये जाने पर अधिक ध्यान देना होगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को कठोर दंड दिया जाना चाहिए। तथा तेजाब से पीडि़त इलाज एवं पुर्नवास के लिये भी कोई ठोस नीति बनाई जानी चाहिए।