एक बुर्जुग को दफनया दूसरे का दाह संस्कार किया जनसंवेदना ने

भोपाल। जनसंवेदना (मानव सेवा में सर्मपित संस्था) द्वारा आज भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर विकास नगर झुग्गीबस्ती निवासी 80 वर्षीय किशनलाल की मृत्यु हो जाने पर सूरज खरे द्वारा दी गई जानकारी पर मृतक किशनलाल के दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई।

दूसरी और गौतम नगर थानान्तर्गत आरक्षक रामबाबू ने बताया कि वियानी काम्पलेक्स गौतम नगर के पास रहने वाले एक 100 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मृत्यु हो जाने पर उसका कफन दफन कराना है।

जनसंवेदना के सहयोग से पुलिस द्वारा मृतक बुर्जुग का कफन दफन भदभदा विश्रामघाट पर किया गया। यह सब सेवा कार्य जनसंवेदना द्वारा जनभागीदारी से मिले सहयोग से किया जाता है।

जनसंवेदना को इस तरह के पुण्यकार्य हेतु सूचनाएं प्रेषित करें
आर.एस.अग्रवाल
9826013975 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!