जौरासी घाटी पर सैकड़ों गड्डों से हुई कई मौतें

डबरा। ग्वालियर डबरा के बीच स्थित जौरासी घाटी की बदहाल हालत के चलते और सड़कों पर गहरे-गहरे गड्डों के कारण वाहन पलटने से हो रही दर्जनों मौतों में इजाफा होता जा रहा है।
जन-धन हानि लगातार हो रही है और अधिकारियों ठेकेदारों की लड़ाई का खामियाजा राहगीर और वाहन चालक अपनी जान देकर चुका रहे हैं आये दिन घंटों जाम लग जाता है, जिनमें मरीज, महिलायें, बच्चे परेशान होते हैं, जौरासी घाटी पर सड़क पर गहरे-गहरे गड्डे होने से बाहर से आने वाले वाहन चालकों को इन गड्डों का पता न होने से अक्सर वाहन पलट जाते हैं, हाइवे प्रशासन विभिन्न बहाने बनाकर प्रशासन व हाईकोर्ट के गुमराह कर गड्डों की फिलिंग नहीं करा रहा। 

जिससे आयेदिन वाहन पलटना, दुर्घटना होना सामान्य सी बात हो गई है। राजमार्ग में दो-दो फुट के गहरे गड्डे संभवतः लोगों ने पहली बार देखे सुने हैं, बताया जाता है कि राजमार्ग से जुड़े कुछ अधिकारियों के व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया हैं, हाइवे प्रशासन कोर्ट में मामले की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ देता है, हालांकि कुछ समय पूर्व तोमर बिल्डर्स को मरम्मत का ठेका हुआ है। 

कुछ कार्य भी शुरू हुआ है। एसडीएम डबरा अनुराग चैधरी ने शीघ्र कार्य करने का नोटिस दिया है, छात्र आईटीएम यूनिवर्सिटी विकास यादव राहगीर भारत यादव, केशव पांडे, छुट्टन खांन, मोहन सोनी, रवि बोहरे, रवि मिश्रा आदि ने जौरासी घाटी से डबरा तक प्राथमिकता से पेचवर्क कराने की मांग की है।

गुणवत्ता से न करें समझौता: कलेक्टर

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने झुग्गियों में रह रहे परिवारों के लिये महल गांव पहाड़ी पर बनाये जा रहे 50 करोड़ की लागत से 800 आवासों के निर्माण शुरू होने पर जायजा लेकर उन्होंने निर्माण गुणवत्ता से समझौता न करने की हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा उनके साथ थे, उन्होंने आबास निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही महलगांव पहाड़ी पर डाइट एवं शारदा विहार काॅलौनी की तरफ वाउंड्री बाॅल बनाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये। राजीव आवासीय योजना के तहत कम आमदनी वाले परिवारों के लिये, पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में महलगांव पहाड़ी पर लगभग सवा आठ हेक्टेयर जमींन आरक्षित की है, इन आवासों में केंसर पहाड़ी, महलगांव पहाड़ी व शांतिनगर वार्ड क्रमांक 21 की झुग्गी व गंदी बस्तियों में रहने वाले लोगों को बसाया जायेगा। कलेक्टर ने बाद में जनभागीदारी योजना से निर्माणाधीन नांका चन्द्रवदनी से हाइवे को जोड़ने बनाई जा रही फोर लैन सड़क, सिरोल, हुरावली तिराहा सड़क मार्ग और सचिन तिराहे को चैराहे का रूप देने वाली सड़कों का भी निरीक्षण किया।

बल पूर्वक जोती सरकारी जमींन

डबरा। भितरवार विकासखण्ड के ग्राम सांखनी के कृषक सुभाष झा ने एसडीएम भितरवार को शिकायती आवेदन पत्र देकर सरकारी जमींन पर स्थित बराह को गांव के एक दबंग द्वारा वलपूर्वक जोत लिये जाने की शिकायत की है, बराह नहर के पानी से आधा दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों पर पानी लाने के लिये सरकारी जगह में बना था उस पर कब्जा होने से सिंचाई नहीं हो पा रही। विरोध करने पर उक्त दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत भी की है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!