भोपाल। विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग के बीच परस्पर आभार जताने के लिए हुई बैठक में कांग्रेस के तेवर तीखे रहे। चुनाव संपन्न कराने के लिए कांग्रेस ने आयोग को शर्तों के साथ धन्यवाद दिया है।
पार्टी ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जितनी शिकायतें की थीं, यदि आयोग उनका निराकरण करता है, तो वह उसका धन्यवाद को स्वीकार कर ले। गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजीतिक दलों के प्रतिनिधियों से गोविंद ने चुनाव में मिले उनके सहयोग के लिए आभार जताया।
पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी आयोग को चुनाव के लिए धन्यवाद दिया। कांग्रेस की ओर से बैठक में भाग लेने गए जेपी धनोपिया ने कहा कि चुनाव के दौरान आयोग का भय तो रहा है लेकिन यह जनता में ज्यादा था और नेताओं में कम। जो लोग चुनाव लड़ रहे थे वे आचार संहिता का उल्लंघन करते गए और आयोग उन्हें माफ करता गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो शिकायतें की थीं, उनमें से अधिकांश को लंबित रखा गया है। यदि आयोग वास्तव में धन्यवाद चाहता है तो इन शिकायतों पर कार्रवाई करे।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ताराव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बसंल, के अलावा भाजपा, बसपा, सीपीआई, सीपीआई (एम) और एनसीपी के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोविंद ने राजनीतिक दलों को लोकसभा चुनाव के लिए आयोग की तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाताओं से प्राप्त फार्म 6, 7 और 8 की सूची को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर लोड करेंगे। वे दावे और आपत्ति की सूची भी राजनैतिक दलों को देंगे ताकि ये दल उस संबंध में अपना पक्ष रख सकें। बैठक में यह बताया गया कि मतदाता सूचियों के कार्य से जुड़े कर्मचारियों, बीएलओ के स्थानांतरण 16 दिसम्बर से 21 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेंगे।