भोपाल। जंबूरी मैदान में 14 दिसंबर को होने जा रहे शिवराज सिंह चौहान के शपथ-ग्रहण समारोह में प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भाजपा के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे। शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी समेत 17 राष्ट्रीय नेताओं ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।
करीब एक दर्जन बड़े उद्योगपति भी कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। जंबूरी मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य सचिव इसका जायजा ले रहे हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों की रूपरेखा बनाई। वहीं, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि यह समारोह भव्य व ऐतिहासिक होगा।
इनकी मिली सहमति : लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, सुशील कुमार मोदी, रमन सिंह, वसुंधरा राजे, उमा भारती, अनंत कुमार, हेमा मालिनी, राजीव प्रताप रूढ़ी व रामलाल।
सहमति मिलना बाकी : उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक, बाबा रामदेव, शत्रुघन सिन्हा, गोपीनाथ मुंडे, मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन, चंद्रबाबू नायडू, नवजोत सिंह सिद्धू और मनोहर पारीकर आदि।
ये उद्योगपति आएंगे : अनिल अंबानी, शशि रुइया, कुमार मंगलम बिड़ला, बाबू कल्याणी के बेटे अमित, अभय फिरोदिया, जी मीडिया समूह के सुभाष चंद्रा, जेपी सीमेंट के मनोज व सनी गौड़, बिड़ला ग्रुप के हर्ष लोढ़ा, वेल्पसन के विनीत मित्तल, वद्ध्र्रमान ग्रुप के एसपी ओसवाल, सूर्या के वीपी अग्रवाल, सिम्बॉयसिस की स्वाति मजूमदार तथा बॉम्बे हॉस्पिटल के भरत कपाड़िया शामिल हैं।